नोएडा में बच्चे का अपहरण और हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 14, 2021 00:43 IST2021-02-14T00:43:42+5:302021-02-14T00:43:42+5:30

नोएडा में बच्चे का अपहरण और हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
नोएडा, 13 फरवरी उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बे सूरजपुर में फिरौती के लिए पांच वर्षीय एक बच्चे का अपहरण और उसकी हत्या करने की घटना के संबंध में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी का दूसरा साथी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना सूरजपुर के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले ब्रह्मदेव के पांच वर्षीय बच्चे रितिक का 24 जनवरी को दो लोगों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था।
उन्होंने कहा कि अपहरण करने के बाद आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर शव को दलदल में गाड़ दिया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार को अनिल नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
अनिल ने पुलिस को बताया कि उसने तथा विजय नामक एक अन्य व्यक्ति ने पांच लाख रुपए की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया था।
अधिकारी ने बताया कि विजय फरार है।
डीसीपी ने बताया कि अनिल की निशानदेही पर पुलिस ने अगवा बच्चे के शव को बरामद कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।