'हर बैटल में अटल', अमूल ने कुछ इस तरह दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को श्रद्धांजलि
By भारती द्विवेदी | Updated: August 17, 2018 17:36 IST2018-08-17T17:36:13+5:302018-08-17T17:36:13+5:30
अमूल की तरफ से शेयर की गई फोटो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के साथ अमूल गर्ल दिख रही है।

'हर बैटल में अटल', अमूल ने कुछ इस तरह दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 17 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई है। अटल बिहारी को अंतिम विदाई देने देश के तमाम बड़े नेता स्मृति स्थल पहुंचे थे। पड़ोसी देशों के भी नेता उन्हें श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई देने भारत पहुंचे हुए हैं। उनकी दत्तक बेटी नमिता भट्टाचार्या ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी है। 'भारत रत्न' अटल बिहारी को हर कोई अपने तरीके से याद कर रहा है। ऐसे में अपने कार्टून के जरिए हमेशा कुछ नया करने वाले अमूल इंडिया ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी है। अमूल इंडिया ने बहुत ही प्यारा कार्टून बनाकर उन्हें याद किया है। अमूल ने कार्टून को शेयर करते हुए लिखा है- 'अमूल टॉपिकल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि।'
#Amul Topical: Tribute to the great former Prime Minister... pic.twitter.com/BRgBCFaopr
— Amul.coop (@Amul_Coop) August 17, 2018
अमूल की तरफ से शेयर की गई फोटो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के साथ अमूल गर्ल दिख रही है। और साथ ही कार्टून में ये लिखा है कि 'हर बैटल में अटल।' बता दें कि अटल बिहारी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे फैसलों के जरिए भारत की शक्ति और समर्थ को दुनिया को दिखाया था। चाहे वो चंद्र मिशन की घोषणा हो या पोखरण परमाणु परीक्षण। साल 1998 में पांच पोखरण परमाणु परीक्षण कर भारत रातों-रात दुनिया के शक्तिशाली देशों में शमिल हो गया था।