अलीगढ़ में कोरोना से हुई पहली मौत, इलाज करने वाले AMU के डॉक्टर को किया गया निलंबित, जानें क्यों? 

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 22, 2020 10:40 IST2020-04-22T10:40:19+5:302020-04-22T10:40:19+5:30

कोरोना वायरस से मरने वाला शख्स अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला उस्मानपाड़ा का निवासी था। 55 वर्षीय शख्स को सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में एडमिट किया गया था। जहां उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई थी।

AMU doctor suspended After Aligarh’s first death due coronavirus | अलीगढ़ में कोरोना से हुई पहली मौत, इलाज करने वाले AMU के डॉक्टर को किया गया निलंबित, जानें क्यों? 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsएएमयू के प्रवक्ता डॉ. शारिक ने कहा, "लापरवाही के लिए हमारे मेडिकल टीम के एक सदस्य डॉ. अंजुम चुगताई के खिलाफ कार्रवाई की गई है।"डॉक्टर पर यह भी आरोप है कि कोरोना के मरीजों को भर्ती कराने व उनके उपचार में इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ रिसर्च के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया था।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में कोरोना वायरस की वजह से 55 वर्षीय शख्स की मौत हुई है। अलीगढ़ में कोविड-19 की वजह से हुई ये पहली मौत है। मरीज की मौत के बाद इलाज करने वाले डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित डॉक्टर अंजुम मिर्जा चुगताई पर लापरवाही का आरोप है। डॉक्टर अंजुम मिर्जा चुगताई  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) जवाहरलाल लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थे। 

मृतक को रविवार की शाम को अस्पताल में एडमिट किया गया था। सांस लेने में दिक्कत की वजह से उन्हें इमरजेंसी में शिफ्ट किया गया था। सोमवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर वेंटीलेटर पर लिया गया था। 

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जिला स्वास्थ्य विभाग ने आरोप लगाया कि उन्हें कोरोना के मरीज के बारे में वक्त रहते डॉक्टर ने सूचित नहीं किया था। देरी से कई लोगों का जोखिम बढ़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर पर व्यक्तिगत लाभ के लिए मरीज को भर्ती करने के लिए अटेंडेंट के साथ मिलीभगत करने का भी आरोप है।

एएमयू के प्रवक्ता डॉ. शारिक ने कहा, "लापरवाही के लिए हमारे मेडिकल टीम के एक सदस्य डॉ. अंजुम चुगताई के खिलाफ कार्रवाई की गई है।"

डॉक्टर पर यह भी आरोप है कि कोरोना के मरीजों को भर्ती कराने व उनके उपचार में इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ रिसर्च के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया था।

Web Title: AMU doctor suspended After Aligarh’s first death due coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे