मुंबई, 28 जनवरी मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ‘ मे डे’ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और इस मौके पर उन्होंने फिल्मों की शूटिंग से जुड़ा अपना डर भी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग के पहले दिन कुछ भयभीत और सशंकित रहते हैं।
‘मे डे’ को रोमांचक फिल्म की श्रेणी में रखा जा रहा है। इसका निर्देशन बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन कर रहे हैं। इस फिल्म में वह पायलट की भूमिका अदा कर रहे हैं। वहीं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इसमें सह-पायलट का किरदार अदा कर रही हैं। अब तक बच्चन का किरदार जाहिर नहीं किया गया है।
इंस्टाग्राम पर 78 वर्षीय अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग के लिए कार से बाहर निकलने की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ हे भगवान! नई फिल्मों की शूटिंग का पहला दिन हमेशा बुरे सपने की तरह होता है। डरा हुआ होता हूं और सदैव सशंकित रहता हूं। सोचता रहता हूं कि क्या कर पाऊंगा और अगर किया भी तो क्या यह स्वीकार्य होगा और पसंद किया जाएगा। हमेशा वहां से भागकर छुप जाने का मन होता है।’’
बच्चन की पोस्ट को ट्विटर पर साझा करते हुए अभिनेत्री सिंह ने लिखा कि वह पहली बार मेगास्टार के साथ काम करने को लेकर घबराई हुई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।