अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अस्पताल को वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरण दान किए

By भाषा | Updated: June 23, 2021 19:09 IST2021-06-23T19:09:49+5:302021-06-23T19:09:49+5:30

Amitabh Bachchan donates ventilators and medical equipment to hospital in Mumbai | अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अस्पताल को वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरण दान किए

अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अस्पताल को वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरण दान किए

मुंबई, 23 जून बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने यहां नगर निकाय द्वारा संचालित अस्पताल को उच्च प्रौद्योगिकी वाले दो वेंटिलेटर और कुछ अन्य चिकित्सा उपकरण दान किए है। यह जानकारी बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी।

बीएमसी के मुताबिक बच्चन ने सायन स्थित लोकमान्य तिलक नगर निगम जनरल अस्पताल को वेंटिलेटर के अलावा मॉनिटर, सी-आर्म इमेज इंटेसीफायर, इंफ्यूजर सहित कुछ अन्य उपकरण भी दिए हैं जिनकी कुल कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये है।

नगर निकाय ने बताया कि इन वेंटिलेटर को अस्पताल के सर्जरी विभाग में स्थापित किया गया है और अबतक इनकी मदद से करीब 30 मरीजों का इलाज किया गया है। बच्चन द्वारा दान किए गए वेंटिलेटर का इस्तेमाल उन मरीजों के इलाज में किया जा रहा है जिनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम है या उन्हें सांस लेने में परेशानी आ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amitabh Bachchan donates ventilators and medical equipment to hospital in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे