अमित शाह ने हिंसाग्रस्त मणिपुर के राहत शिविरों का किया दौरा, कुकी, मेइती समुदाय के लोगों से मिले, दिया जल्द शांति का आश्वासन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 1, 2023 10:15 AM2023-06-01T10:15:14+5:302023-06-01T10:18:53+5:30

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर पहुंचे और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविरों का निरीक्षण किया। शाह ने मेइती और कुकी समुदायों के हिंसा पीड़ितों को जल्द ही सूबे में शांति बहाली का आश्वासन दिया।

Amit Shah visits relief camps in violence-hit Manipur, meets people from Kuki, Meitei communities, assures peace soon | अमित शाह ने हिंसाग्रस्त मणिपुर के राहत शिविरों का किया दौरा, कुकी, मेइती समुदाय के लोगों से मिले, दिया जल्द शांति का आश्वासन

अमित शाह ने हिंसाग्रस्त मणिपुर के राहत शिविरों का किया दौरा, कुकी, मेइती समुदाय के लोगों से मिले, दिया जल्द शांति का आश्वासन

Highlightsकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर पहुंचे और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविरों का किया निरीक्षणगृहमंत्री शाह ने राहत शिविरों में मेइती और कुकी समुदायों के हिंसा पीड़ितों से की मुलाकातउन्होंने कहा कि राज्य सरकार राहत शिविरों में रह रहे लोगों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करेगी

दिल्ली: देश के पूर्वोत्तर राज्यों में एक मणिपुर बीते कुछ समय से हिंसा की चपेट में है। राज्य में शांति बहाली के लिए बीते बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद मणिपुर पहुंचे और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविरों का निरीक्षण किया और मेइती और कुकी समुदायों के हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की।

केंद्रीय मंत्री शाह ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि राज्य में जल्द ही शांति बहाली होगी और राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से राहत शिविरों में रह रहे लोगों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करेगी। समाचार वेबसाइट जी न्यूज के अनुसार राज्य में हालात को सामान्य बनाने के लिए मणिपुर पहुंचे गृहमंत्री शाह ने ने टेंग्नौपाल जिले के मोरेह समेत कांगपोकपी जिले का दौरा किया और वहां के नागरिक से मुलाकात करके जमीनी स्थिति पर व्यापक चर्चा की।

खबरों के अनुसार कांगपोकपी में राहत शिविर में कुकी समुदाय के सदस्यों से मिलने के बाद अमित शाह ने कहा, "हम जल्द से जल्द मणिपुर में शांति बहाल करने और पीड़ितों की घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

इसके बाद गृहमंत्री शाह ने इंफाल में उस राहत शिविर का दौरा किया जहां मेइती समुदाय के सदस्य रह रहे हैं। शाह ने उनसे मुलाकात के बाद कहा कि उनका संकल्प मणिपुर को शांति और सद्भाव के मार्ग पर वापस लाने का है।

इसके साथ ही अमित शाह ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए चुराचांदपुर, मोरेह और कांगपोकपी में आपातकालीन जरूरतों को सुनिश्चित किया जाएगा। गृहमंत्री ने राहत शिविरों का दौरा करने के बाद इंफाल में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा बैठक की और उन्हें हिंसा को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Web Title: Amit Shah visits relief camps in violence-hit Manipur, meets people from Kuki, Meitei communities, assures peace soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे