लाइव न्यूज़ :

अमित शाह का कांग्रेस पर करारा कटाक्ष, कहा- उद्धव को सीएम की कुर्सी देकर पूरा अस्तबल खरीद लिया

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 28, 2019 18:32 IST

महाराष्ट्रः अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में मैनडेट बीजेपी के पक्ष में था, जैसे ही परिणाम आया तो शिवसेना ने अलग शर्त डालनी शुरू की। ये सार्वजनिक जीवन में उचित नहीं था।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमने हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की, हॉर्स ट्रेडिंग तो कांग्रेस ने की है। उन्होंने तो पूरा अस्तबल ही मुख्यमंत्री का पद देकर खरीद लिया।

महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर होर्स ट्रेडिंग के लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में हमने हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की, हॉर्स ट्रेडिंग तो कांग्रेस ने की है। उन्होंने तो पूरा अस्तबल ही मुख्यमंत्री का पद देकर खरीद लिया।

समाचार चैनल न्यूज18 से बातचीत करते हुए अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में मैनडेट बीजेपी के पक्ष में था, जैसे ही परिणाम आया तो शिवसेना ने अलग शर्त डालनी शुरू की। ये सार्वजनिक जीवन में उचित नहीं था। सभी रैलियों में हमने स्पष्ट किया था कि राज्य में बहुमत आता है तो देवेन्द्र फडणवीस जी मुख्यमंत्री बनेंगे। शिवसेना ने अनैतिक काम किया और हमने सरेंडर होने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन करके लड़े थे। उनकी 100 सीटें हैं, शिवसेना की 50  के करीब हैं, उन्होंने क्यों शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाया। अगर नैतिकता का गठबंधन है तो मैं कहता हूं कि आप अपना सीएम बनाकर दिखाओ, फिर देखो शिवसेना समर्थन देती हैं या नहीं। 

शाह ने कहा कि आज शिवसेना की स्थिति ऐसी है कि उन पर कांग्रेस कंडिशन लगाती है। 23 तारीख को उद्धव जी राम मंदिर के लिए अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन नहीं गए। इस पर अब वो क्या जवाब देंगे? बीजेपी ने कभी गठबंधन धर्म नहीं तोड़ा था। केंद्र में हमें दो बार बहुमत मिला तब भी हमने साथियों को सरकार में जगह दी। यूपी, असम, त्रिपुरा में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है फिर भी हम अपने सहयोगियों के साथ सरकार में हैं।        

आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में क्रमश: 105 और 56 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। हालांकि, शिवसेना की मुख्यमंत्री पद की मांग बीजेपी द्वारा ठुकराए जाने के बाद यह गठबंधन टूट गया। एनसीपी और कांग्रेस ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में क्रमश: 54 और 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

टॅग्स :उद्धव ठाकरे सरकारअमित शाहभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019शिव सेनाउद्धव ठाकरेराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर