अमित शाह ने बंगाल में बीजेपी की जीत को लेकर दहाड़ा, कहा- बंगाल में कायम करेंगे पार्टी का वर्चस्व
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2019 20:10 IST2019-05-23T20:10:45+5:302019-05-23T20:10:45+5:30
अमित शाह ने बीजेपी की जीत को बंगाल में उन कार्यकर्ताओं को समर्पित किया जो बंगाल में हिंसा के दौरान मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि हम अब पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में देश को विश्व गुरू बनायेंगे.

अमित शाह ने बंगाल में बीजेपी की जीत को लेकर दहाड़ा, कहा- बंगाल में कायम करेंगे पार्टी का वर्चस्व
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर में दिए गए अपने भाषण में बंगाल में बीजेपी की जीत को लेकर दहाड़ लगाई है. उन्होंने बंगाल के अन्दर... बंगाल के अन्दर बोल कर कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने का काम किया और उसके बाद भारत माता की जय के नारे लगाए.
अमित शाह ने बीजेपी की जीत को बंगाल में उन कार्यकर्ताओं को समर्पित किया जो बंगाल में हिंसा के दौरान मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष एग्जिट पोल के नतीजों को मानने को तैयार नहीं हो रहा था, लेकिन आज उनके होश उड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि हम अब पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में देश को विश्व गुरू बनायेंगे.
अमित शाह ने बंगाल में बीजेपी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि देश ने ऐसा एहसास कभी नहीं किया. उन्होंने पीएम मोदी को विश्व का सबसे बड़ा नेता बताया. अमित शाह ने बंगाल में मिशन-23 लांच किया था. बंगाल में बीजेपी को उम्मीदों के अनुरूप सीटें मिली हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस 17 राज्यों में अपना खाता भी नहीं खोल सकी.