लाइव न्यूज़ :

चार दिवसीय दौरे पर हिंसा प्रभावित मणिपुर पहुंचे अमित शाह, उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

By रुस्तम राणा | Updated: May 30, 2023 00:04 IST

राज्य के अपने चार दिवसीय लंबे दौरे के पहले दिन शाह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और खुफिया ब्यूरो के प्रमुख तपन डेका सहित केंद्र एवं राज्य के अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक की। 

Open in App
ठळक मुद्देमणिपुर के अपने चार दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री के इंफाल पहुंचने के तुरंत बाद, बैठक आयोजित की गईबैठक का उद्देश्य राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए आगे के कदमों की योजना बनाना हैयहां एक जून तक रहने के दौरान गृह मंत्री कई दौर की सुरक्षा बैठकें करेंगे

इंफाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और राज्य के मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करने और क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए आगे के कदमों की योजना बनाने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

राज्य के अपने चार दिवसीय लंबे दौरे के पहले दिन शाह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और खुफिया ब्यूरो के प्रमुख तपन डेका सहित केंद्र एवं राज्य के अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक की। 

मणिपुर के अपने चार दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री के इंफाल पहुंचने के तुरंत बाद, बैठक आयोजित की गई। बता दें कि इससे एक दिन पहले पूर्वोत्तर राज्य में ताजा हिंसा हुई थी। बैठक का उद्देश्य मणिपुर में स्थिति का आकलन करना और वहां सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए आगे के कदमों की योजना बनाना है। मणिपुर में एक जून तक रहने के दौरान गृह मंत्री कई दौर की सुरक्षा बैठकें करेंगे।

यह दौरा मणिपुर पुलिस अधिकारी सहित पांच लोगों के मारे जाने, भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के घर में तोड़फोड़ करने और मणिपुर राइफल्स और आईआरबी के शस्त्रागार से भीड़ द्वारा कथित तौर पर 1,000 से अधिक हथियार और गोला-बारूद लूटे जाने के मद्देनजर निर्धारित किया गया था। राज्य सुरक्षा बलों ने पिछले 48 घंटों में राज्य में 30 से अधिक संदिग्ध कुकी उग्रवादियों को मार गिराया है।

खबीसोई में 7 मणिपुर राइफल्स के शस्त्रागार, देवलहाने में दूसरी मणिपुर राइफल्स और थौबल में तीसरी भारतीय रिजर्व बटालियन से भीड़ द्वारा सभी हथियार और गोला-बारूद लूटने की भी खबरें हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार, इंफाल पश्चिम जिले के कदंगबंद और सिंगडा इलाकों में संदिग्ध कुकी आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। 

मणिपुर की कई तलहटी में नागरिकों पर हमला करने के अलावा उग्रवादियों ने शनिवार देर रात काकचिंग जिले के सुगनू के पास तीन गांवों में 200 से अधिक घरों में आग लगा दी। 14-15 मई को, गृह मंत्री शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और मेइतेई और कुकी समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य हितधारकों के साथ राज्य में शांति बहाल करने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा करने के लिए कई बैठकें कीं।

टॅग्स :अमित शाहमणिपुरBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की