समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर अमित शाह की दो टूक- मोदी सरकार अडिग है और पीछे नहीं हटेगी
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: December 15, 2023 11:02 IST2023-12-15T11:00:14+5:302023-12-15T11:02:52+5:30
अमित शाह ने कहा, "समान नागरिक संहिता एक बहुत बड़ा सामाजिक और लीगल परिवर्तन है, इस पर सभी की राय चाहिए। भाजपा, नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में समान नागरिक संहिता लाने के लिए अडिग है और इस पर हम पीछे नहीं हटेंगे।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर भारत सरकार और भाजपा का स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार इसे लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
समाचार चैनल आजतक के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा, "समान नागरिक संहिता एक बहुत बड़ा सामाजिक और लीगल परिवर्तन है, इस पर सभी की राय चाहिए। भाजपा, नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में समान नागरिक संहिता लाने के लिए अडिग है और इस पर हम पीछे नहीं हटेंगे।"
Uniform Civil Code एक बहुत बड़ा सामाजिक और लीगल परिवर्तन है, इस पर सभी की राय चाहिए।
— BJP (@BJP4India) December 14, 2023
भाजपा, नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में Uniform Civil Code लाने के लिए अडिग है और इस पर हम पीछे नहीं हटेंगे।#AmitShahOnAajTak
पूरा देखें: https://t.co/FWCcYcMqRQpic.twitter.com/kmAtYDfqEW
अमित शाह ने कहा कि पीओके भारत का एक हिस्सा है और इस पर पाकिस्तान का अनधिकृत कब्जा है। इस मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए अमित शाह ने कहा, "देश ने सबसे बड़ा हिस्सा राहुल गांधी के परनाना के समय में गंवाया और कांग्रेस की नीतियों के कारण गंवाया। कांग्रेस पार्टी किसी भी लिहाज से भाजपा व नरेन्द्र मोदी सरकार को देश की सुरक्षा को लेकर सलाह देने की स्थिति में ही नहीं है।"
देश ने सबसे बड़ा हिस्सा राहुल गांधी के परनाना के समय में गंवाया और कांग्रेस की नीतियों के कारण गंवाया।
— BJP (@BJP4India) December 14, 2023
कांग्रेस पार्टी किसी भी लिहाज से भाजपा व नरेन्द्र मोदी सरकार को देश की सुरक्षा को लेकर सलाह देने की स्थिति में ही नहीं है।#AmitShahOnAajTak
पूरा देखें:… pic.twitter.com/ZJIu0bM3DZ
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाए गए विपक्षी गठबंधन के बारे में अमित शाह ने कहा, "इंडी अलायंस है कहां? मीडिया की स्क्रीन के अलावा कहीं इंडी अलायंस नहीं है। इस देश की जनता ने ढेर सारे अलायंस देखे हैं। जो राजनीतिक स्वार्थ के कारण, चुनाव के वक्त, विचारधारा की समानता के बगैर किए गए हैं। देश की जनता बहुत परिपक्व है और इनके स्वार्थ को पहचानती है।"
हाल ही में तीन राज्यों में मिली जीत पर अमित शाह ने कहा, "मोदी जी ने पार्टी के वोट बैंक की चिंता कभी नहीं की, उन्होंने हमेशा देशहित व देश की जनता को ध्यान में रखकर कठोर फैसले लिए। जिनका परिणाम ये हुआ कि आज भारत हर क्षेत्र में सबसे आगे है। जनता का नेतृत्व पर कितना भरोसा है और कौन सा कार्यकर्ता कितनी शिद्दत से काम कर रहा है, चुनाव वही जिता सकता है। कुछ पार्टियों की ऐसी स्थिति हो चुकी है कि कैंपेन मैनेजर के अलावा कोई चारा ही नहीं है। नेतृत्व विश्वास खो बैठा है और कैडर तितर बितर हो चुका है, तो ऐसे में कैंपेन मैनेजर ही नैया पार लगा सकता है।"