एसजेडसी की बैठक से पहले अमित शाह ने तिरुपति मंदिर में की पूजा-अर्चना

By भाषा | Updated: November 13, 2021 23:19 IST2021-11-13T23:19:41+5:302021-11-13T23:19:41+5:30

Amit Shah offers prayers at Tirupati temple before SZC meeting | एसजेडसी की बैठक से पहले अमित शाह ने तिरुपति मंदिर में की पूजा-अर्चना

एसजेडसी की बैठक से पहले अमित शाह ने तिरुपति मंदिर में की पूजा-अर्चना

तिरुपति, 13 नवंबर तिरुपति में दक्षिण मंडल परिषद की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करने से एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार की रात यहां तिरुमला के भगवान वेंकटेश्वर के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना की।

मंदिर के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पर्वतीय शहर के दौरे पर शाह के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि पारंपरिक वेशभूषा में यहां आगमन पर शाह का तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् (टीटीडी) के शीर्ष अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। टीटीडी दो सदी पुराने इस मंदिर का संचालन करता है।

अधिकारी ने बताया कि मंदिर से रवाना होने से पहले शाह ने मंत्रोच्चार के बीच वैदिक पुजारियों का आशीर्वाद लिया जबकि टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी और कार्यकारी अधिकारी केएस जवाहर रेड्डी ने भगवान का पवित्र रेशम का वस्त्र तथा पवित्र तस्वीर देकर उन्हें सम्मानित किया।

उन्होंने बताया कि यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर शाह मंदिर के दर्शन करने के लिए सड़क मार्ग से नजदीक मे स्थित तिरुमला के लिए रवाना हो गए।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि पवित्र सेवेन हिल्स पर स्थित मंदिर में पूजा करने के बाद शाह तत्काल तिरुपति में ताज होटल के लिए रवाना हो गए जहां रविवार को दक्षिण मंडल परिषद (एसजेडसी) की बैठक होगी।

अधिकारी ने बताया कि इससे पहले यहां रेनीगुंटा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर अमित शाह का आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah offers prayers at Tirupati temple before SZC meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे