नई दिल्ली, 2 जनू: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव से मुलाकात की। दोनों की ये मुलाकात शुक्रवार (1 जून) को दिल्ली में हुई है। इस दौरान कपिल देव की पत्नी भी मौजूद थीं। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष ने सेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के साथ ही सोशल मीडिया में खबरें उड़ने लगी हैं कि कपिल बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं।
दरअसल अमित शाह से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने समर्थन के लिए संपर्क अभियान के तहत पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव से मुलाकात की और उनके साथ मोदी सरकार की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने संपर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत सरकार की पिछले 4 साल की उपलब्धियां उन्हें बताईं हैं।
वहीं, कपिल देव से मुलाकात की ये तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कीं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव से मुलाकात शानदार रही। संपर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत सरकार की पिछले 4 साल की उपलब्धियां उन्हें बताईं।
बीजेपी संपर्क फॉर समर्थन नाम का एक अभिनयान इन दिनों चला रही है। इसके लिए पार्टी के बड़े नेता मोदी सरकार के चार साल के कामकाज की बातें देश के जानी-मानी हस्तियों से मिलकर उनसे साझा करेंगे। इसी सिलसिले में जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी अमित शाह ने मुलाकात की थी।