पीयूष जैन के बहाने अमित शाह का सपा पर हमला, कहा- अखिलेशजी फुसफुसा रहे हैं...

By अनिल शर्मा | Updated: December 28, 2021 16:53 IST2021-12-28T16:10:21+5:302021-12-28T16:53:41+5:30

 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के उनकी पार्टी से किसी तरह के संबंध से इनकार किया और मजाक में कहा कि भाजपा ने "गलती से" अपने ही व्यवसायी पर छापा मारा।

amit shah in up perfume businessman piyush jain from samajwadi party was caught akhilesh Ji is squirming | पीयूष जैन के बहाने अमित शाह का सपा पर हमला, कहा- अखिलेशजी फुसफुसा रहे हैं...

पीयूष जैन के बहाने अमित शाह का सपा पर हमला, कहा- अखिलेशजी फुसफुसा रहे हैं...

Highlightsअखिलेश यादव ने पीयूष जैन के उनकी पार्टी से किसी तरह के संबंध से इनकार किया अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने "गलती से" अपने ही व्यवसायी पर छापा मारा

सुल्तानपुरः उत्तर प्रदेश में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी लगातार रैलियां कर रही हैं। पीएम मोदी यूपी में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने में व्यस्त हैं। कानुपर में पीएम मोदी तो सुल्तानपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। 

सुल्तानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह कानपुर से गिरफ्तार इत्र कारोबारी के बहाने सपा प्रमुख पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश जी फुसफुसा रहे हैं, पूछ रहे हैं कि हम छापे क्यों मारते हैं। अमित शाह ने कहा, हाल ही में समाजवादी पार्टी के एक इत्र कारोबारी को पकड़ा गया है। अखिलेश जी फुसफुसा रहे हैं, पूछ रहे हैं कि हम छापे क्यों मारते हैं। उसके (पीयूष जैन) घर से 250 करोड़ रुपये जब्त किए गए। अखिलेश जी, यह पैसा कहां से आया?

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के उनकी पार्टी से किसी तरह के संबंध से इनकार किया और मजाक में कहा कि भाजपा ने "गलती से" अपने ही व्यवसायी पर छापा मारा। यहां समाजवादी रथ यात्रा शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में सपा प्रमुख ने कहा कि व्यापारी के सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से कई भाजपा नेताओं के नाम सामने आएंगे जो उनके संपर्क में थे। उन्होंने कहा, ''गलती से भाजपा ने अपने ही कारोबारी पर छापा मारा।

उन्होंने दावा किया कि समाजवादी इत्र (इत्र) सपा एमएलसी पुष्पराज जैन द्वारा लांच गया था न कि पीयूष जैन ने लांच किया था। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ सत्तारूढ़ भाजपा ने डिजिटल भूल से अपने ही व्यवसायी (पीयूष जैन) के यहां छापा मारा।’’

गौरतलब है कि आयकर और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा गत दिनों की गई छापेमारी में कानपुर में इत्र व्यापारी के घर से लगभग 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलो सोना और 250 किलो चांदी बरामद की गई थी।

Web Title: amit shah in up perfume businessman piyush jain from samajwadi party was caught akhilesh Ji is squirming

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे