अमित शाह ने लोगों को विश्वास में लेकर लक्षद्वीप के समग्र विकास का आश्वासन दिया: भाजपा नेता

By भाषा | Published: May 31, 2021 09:27 PM2021-05-31T21:27:44+5:302021-05-31T21:27:44+5:30

Amit Shah assured all-round development of Lakshadweep by taking people into confidence: BJP leader | अमित शाह ने लोगों को विश्वास में लेकर लक्षद्वीप के समग्र विकास का आश्वासन दिया: भाजपा नेता

अमित शाह ने लोगों को विश्वास में लेकर लक्षद्वीप के समग्र विकास का आश्वासन दिया: भाजपा नेता

कोच्चि, 31 मई भाजपा उपाध्यक्ष ए पी अब्दुल्लाकुट्टी ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लक्षद्वीप के लोगों को विश्वास में लेते हुए और उसकी संस्कृति एवं प्रकृति की रक्षा करते हुए इस द्वीप के समग्र विकास का आश्वासन दिया है।

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल लक्षद्वीप प्रशासन के सुधारों को लागू करने को लेकर वहां के लोगों की चिंता से गृहमंत्री को अवगत कराने के लिए नयी दिल्ली में उनसे मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में अब्दुल्लाकुट्टी, पार्टी की लक्षद्वीप इकाई के अध्यक्ष अब्दुल खादर हाजी और उपाध्यक्ष ए पी मुथुकोया थे।

अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा, ‘‘ अमित शाह जी ने कहा कि चाहे लक्षद्वीप विकास प्राधिकरण विनियमन, 2021, हो या गोमांस पर रोक, या असामाजिक गतिविधि रोकथाम अधिनियम, इन कदमों पर लोगों की टिप्पणियां मांगी गयी हैं। इन तीनों विषयों पर अधिसूचनाएं विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गयी थीं। इसलिए द्वीप के लोगों के लिए किसी प्रकार की चिंता की जरूरत नहीं है।’’

लक्षद्वीप के भाजपा मामलों के प्रभारी ने कहा, ‘‘ उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि ये कदम लोगों को विश्वास में लेकर ही लागू किये जायेंगे। केंद्र लक्षद्वीप की संस्कृति एवं प्रकृति को नुकसान पहुंचाये बगैर उसका समग्र विकास देखना चाहता है। ’’

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने ऐसे समय में शाह से मुलाकत की है जब विपक्ष ने नये प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को वापस बुलाने की मांग संबंधी अभियान तेज कर दिया है।

लक्षद्वीप के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए केरल विधानसभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया एवं पटेल को वापस बुलाने तथा द्वीप के लोगों की जिंदगी एवं आजीविका को बचाने के लिए केंद्र से तत्काल दखल देने का अनुरोध किया।

अरब सागर में स्थित लक्षद्वीप में लोग पिछले कुछ दिनों से पटेल के हाल के कुछ कदमों एवं प्रशासनिक सुधारों का विरोध कर रहे हैं। गोमांस और शराब पर विनियमन से विवाद पैदा हो गया है।

हालांकि लक्षद्वीप प्रशासन ने सुधारों को लागू करने के अपने निर्णय को यह कहते हुए सही ठहराया कि वह योजनाबद्ध तरीके से लक्षद्वीप के भविष्य की बुनियाद डाल रहा है और वह उसे अगले दो दशक में मालदीव की तर्ज पर विकसित करना चाहता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah assured all-round development of Lakshadweep by taking people into confidence: BJP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे