ममता बनर्जी ने अमित शाह से कहा- आपने 'सबका साथ, सबका विकास' नहीं बल्कि 'सबके साथ सर्वनाश' किया है

By रामदीप मिश्रा | Published: December 18, 2019 03:46 PM2019-12-18T15:46:55+5:302019-12-18T15:46:55+5:30

CAA Protest: सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हावड़ा मैदान से प्रदर्शन मार्च शुरू किया जो कोलकाता के मध्य में स्थित एस्प्लेनेड में डोरिना क्रॉसिंग पर खत्म होगा।

Amit Shah are Home Minister of the country not only a BJP leader says CM mamata banerjee | ममता बनर्जी ने अमित शाह से कहा- आपने 'सबका साथ, सबका विकास' नहीं बल्कि 'सबके साथ सर्वनाश' किया है

File Photo

Highlightsपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ लगातार विरोध के स्वर मुखर किए हुए हैं। उन्होंने बुधवार (18 दिसंबर) को भी कोलकाता में रैली निकाली है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ लगातार विरोध के स्वर मुखर किए हुए हैं। उन्होंने बुधवार (18 दिसंबर) को भी कोलकाता में रैली निकाली है। इस दौरान उन्होंने केंद्री की नरेंद्र मोदी सरकार व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर करारा हमला बोला है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ममता बनर्जी ने कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'आप (अमित शाह) देश के गृह मंत्री हैं, ना कि केवल एक बीजेपी नेता, कृपया देश में शांति बनाकर रखें। आपने 'सबका साथ, सबका विकास' नहीं बल्कि 'सबके साथ सर्वनाश' किया है। सीएए और एनआरसी को वापस लें, वरना मैं देखूंगी कि आप इसे यहां कैसे लागू करते हैं।' 


उन्होंने कहा, 'मैं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से यह सुनिश्चित करने की गुजारिश करती हूं कि देश संशोधित नागरिकता कानून की आग में ना जले, अमित शाह का काम आग बुझाना है। अमित शाह का कहना है कि आधार कार्ड (नागरिकता का) सबूत नहीं है, फिर आप इसके साथ सब कुछ क्यों जोड़ रहे हैं?' 

ममता ने कहा, 'मैं केन्द्रीय गृह मंत्री से देश का ध्यान रखने और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने की अपील करूंगी। बीजेपी पूरे देश को हिरासत केन्द्र में बदलना चाहती है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।'

सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हावड़ा मैदान से प्रदर्शन मार्च शुरू किया जो कोलकाता के मध्य में स्थित एस्प्लेनेड में डोरिना क्रॉसिंग पर खत्म होगा। मार्च शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम लोग बंगाल में कभी भी एनआरसी और संशोधित नागरिकता कानून की इजाजत नहीं देंगे। किसी को भी राज्य छोड़ने के लिए नहीं कहा जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम लोग सभी धर्मों, जातियों और नस्लों के साथ मिलजुलकर रहने में यकीन करते हैं। हम सभी इस देश के नागरिक हैं और कोई भी हमें यहां से निकाल नहीं सकता। 

Web Title: Amit Shah are Home Minister of the country not only a BJP leader says CM mamata banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे