लाइव न्यूज़ :

इस वक्‍त BJP के लिए सबसे बड़े जोखिम अमित मालवीय हैं?

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: March 28, 2018 13:28 IST

चुनाव आयोग की तारीखों के लेकर हुए विवाद से पहले भी बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय पार्टी की किरकिरी करा चुके हैं।

Open in App

कनार्टक विधानसभा चुनाव 2018 चुनाव तारीखों को चुनाव आयोग से पहले घोषणा कर के विवादों में आए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय का इस तरह विवादों में आना फिर से पार्टी के लिए अशुभ संकेत है। क्योंकि जब-जब अमित मालवीय ने इस तरह का विवाद खड़ा किया है, उससे बीजेपी को नुकसान ही हुआ है।

उनकी इस हरकत के लिए चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दे दिए हैं। टीवी चैनलों में बीजेपी प्रवक्ताओं को अमित मालवीय के किए पर सफाई देनी पड़ रही है। लेकिन बीजेपी की चिंता यह नहीं है। बीजेपी की चिंता यह है कि एक तरफ किसी तरह सिद्धारमैया करारे मास्टरस्ट्रोकों से उबरने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरशैव लिंगायत स्वामी, धर्म गुरुओं के हाथ-पांव जोड़ रहे हैं। नतमस्तक होकर किसी तरह उन्हें पक्ष में करने की जुगत कर रहे हैं, तो दूसरी अमित मालवीय ने फिर से वैसा ही कारनामा कर दिया जैसा उन्होंने पंजाब और गुजरात के संबंध में किया था।

- अमित ने बीते साल पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर एक ट्वीट किया था, 'हताश कांग्रेसियों को डेरा सच्चा सौदा के गुरुमीत राम रहीम की गोंद में बैठ जाना चाहिए। ऐसा इन्होंने ऐसा 2017 में ही नहीं किया 2012 में भी यही किया था।' साथ में एक खबर का स्‍क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें यह लिखा था डेरा पंजाब में कांग्रेस का सम‌र्थन करेगी।

- इसके बाद उन्होंने साल 2012 की एक खबर का स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा, कैप्टन अमरिंदर सिंह हाथ जोड़कर राम रहीम के समर्थकों के आगे नतमस्तक हो गए। क्या राहुल गांधी को राम रहीम के रेप मामलों की जानकारी नहीं है।

ये दोनों ही जानकारियां उन्होंने प्रतिद्वंदी पार्टी को कमजोर करने करने के लिए सोशल मी‌डिया में शेयर कीं लेकिन कुल्‍हाड़ी उनके अपने पांव पर ही लग गई। बीजेपी आईटी सेल इंचार्ज की इन तस्वीरों के शेयर करते ही सोशल मीडिया में एक के बाद एक बड़े बीजेपी नेताओं को गुरुमीत राम रहीम के सामने हाथ जोड़ती तस्वीरें वायरल हो गईं। खुद बीजेपी को हरियाणा चुनाव में डेरा का समर्थन प्राप्त था। ऐसे में अमित को लेनी की देनी पड़ गई थी।

अमित को जवाब में ऐसी तस्वीरें भेजी जा रही थीं-

पार्टी की सबसे ज्यादा किरकिरी अमित ने नेहरू की तुलना हार्दिक कर के कराई थी

गुजरात चुनावों के ऐन पहले पाटीदार पटेलों के धाकड़ नेता के तौर पर उभरे हार्दिक पटेल की कई सेक्स सीडियां आईं। इससे उनकी छवि धूमिल करने की पुरजोर कोशिशें की गईं। इसी बीच जब उनके कांग्रेस के साथ देने की खबरें आने शुरू हुईं तो अमित मालवीय ने एक ट्वीट किया। हालांकि अपनी और पार्टी की भारी ‌किरकिरी के बाद उन्होंने अपने अकाउंट से यह ट्वीट हटा दिया।

- हार्दिक की सेक्स सीडी आने के दौर में ही अमित मालवीय ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की एक कोलाज वाली तस्वीर शेयर की। इसमें वह अलग-अलग महिलाओं के साथ दिख रहे थे। ज्यादातर तस्वीरों में महिलाएं उनके करीब दिख रही थीं। इस कोलाज वाली तस्वीर के साथ अमित मालवीय ने लिखा- इन तस्वीरों से लगता है हार्दिक में नेहरू का डीएनए ज्यादा है।

लेकिन वे यहां भूल गए कि जिन तस्वीरों से वे कोलाज बना रहे थे उनमें दो तस्‍वीरें नेहरू की उनकी बहन विजय लक्ष्मी पंडित के साथ की भी थीं। उन्होंने तस्वीरों को नेहरू को अय्याश ठहराने की प्रवृति से सोशल मी‌डिया में बांटी। साथ ही यह जताने की कोशिश में कि हार्दिक भी इसी श्रेणी के नेता हैं, फिर से उन्होंने कुल्हाड़ी उठाकर अपने पांव पर मार ली।

उन्होंने अपने ट्वीट कांग्रेसी नेता का उल्लेख भी किया था, "शक्ति सिंह गोहिल को इतिहास पढ़ना चाहिए, तब उन्हें पता चलेगा कि हार्दिक में नेहरू का डीएनए ज्यादा है।" और जिन तस्वीरों के कोलाज का इस्तेमाल किया था, उनमें दो तस्वीरें उनकी अपनी सगी बहन की थीं। नेहरू और विजय लक्ष्मी पंडित की ये तस्वीर नेहरू की 1949 की अमरीका यात्रा की थीं। तब होमाई व्यारावाला की ये तस्वीर बहुत चर्चा में भी आईं थीं। कांग्रेसी नेता शक्ति सिंह गोहिल  ने अपने जवाब में लिखा था कि अब किसी की बहन और बेटी की तस्वीरों का सहारा लेकर जनता को सूचनाएं बांटी जाएंगी। हमारे संस्कार में ऐसा नहीं है।

इस ट्वीट के बाद अमित की भारी किरकिरी हुई। इसमें खास बात यह रही कि बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज किसी की भाई-बहन की तस्वीर को ऐसी नीयत से कैसे देख सकता है। जिन तस्वीरों का जिक्र उन्होंने किया था वे कोई दुर्लभ या अनदेखी नहीं थीं। दोनों ही तस्वीरें महिला फोटो पत्रकारों में शुमार होमाई व्यारावाला की थीं। और दोनों ही तस्वीरें बेहद चर्चित तस्वीरें थीं। इनके ऐसे इस्तेमाल पर हुई किरकिरी के बाद उन्होंने ट्वीट हटाया और लिखा- कुछ कांग्रेसियों की प्रार्थना पर मैंने ट्वीट डिलीट किया। हमने कवल फोटो में उस ट्वीट की एक झलक लगाई है।

अमित की पूरा बैकग्राउंड, उनकी पढ़ाई लिखाई, उनके शुरुआती कामों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए इस वी‌डियो लिंक पर क्लिक करें।

चुनाव आयोग से पहले ही मतदान की तारीख बता देने के मामले में अमित मालवीय ने अपनी सफाई मेंं कहा कि उन्होंने टीवी चैनल टाइम्स नाउ देखकर ट्वीट किया था। अब ये चुनावा आयोग की जाँच का विषय है कि किसने कैसे इस गोपनीय सूचना को लीक किया।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा