लाइव न्यूज़ :

जदयू में जारी तनातनी के बीच पार्टी ने कर्पूरी जयंती पर प्रस्तावित अति पिछड़ा रैली को टाला, मिले ललन और नीतीश

By एस पी सिन्हा | Updated: December 24, 2023 15:50 IST

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के पद से हटाए जाने की जारी चर्चा के बीच ललन सिंह शनिवार को देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए उनके पटना स्थित आवास पर पहुंच गए।

Open in App
ठळक मुद्देपद से हटाए जाने की जारी चर्चा के बीच ललन सिंह नीतीश कुमार से मिलने के लिए उनके पटना स्थित आवास पर पहुंचेइसके बाद दोनों मंत्री विजय चौधरी के आवास पर गएउसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम हाउस के लिए रवाना हो गये

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चलने की चर्चा चल रही है। शायद यही कारण है इ पार्टी की तरफ से 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय पर्षद की बैठक बुलाई गई है। इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के पद से हटाए जाने की जारी चर्चा के बीच ललन सिंह शनिवार को देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए उनके पटना स्थित आवास पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों मंत्री विजय चौधरी के आवास पर गए। 

विजय चौधरी के आवास पर करीब आधे घंटे तक तीनों नेताओं की बातचीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ललन सिंह को छोडने बुद्धा कॉलोनी स्थित आवास गए। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम हाउस के लिए रवाना हो गये। तीनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई यह अभी निकलकर सामने नहीं आ पाया है। लेकिन यह कयास लगाया जा रहा है कि 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर बातचीत हुई होगी। 

इसी बीच 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती पर प्रस्तावित अति पिछड़ा रैली को जदयू स्थगित करने जा रही है। सूत्र बताते हैं कि तीनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद शनिवार की रात ही नेतृत्व ने रैली को स्थगित करने का निर्णय ले लिया है। नेतृत्व की तरफ से दल के नेताओं को इस बारे में जानकारी भी दे दी गई है। बता दें, 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती है। इस मौके पर चुनावी साल में जदयू बड़ी रैली के बहाने अति पिछड़ा वोटरों को लुभाने की तैयारी में थी। रैली को लेकर तैयारी भी शुरू हो गई थी। 

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रैली की तैयारी पर बैठक भी की थी। इसी बीच जदयू सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रैली को स्थगित करने का निर्णय लिया है। साथ ही कहा गया है कि जिला स्तर पर ही कार्यक्रम करें। हालांकि पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर रैली के स्थगित होने की जानकारी नहीं दी गई है। 

कर्पूरी जयंती पर आयोजित रैली के लिए पटना के वेटनरी ग्राउंड का चयन किया गया था। बताया जाता है कि इसके लिए मैदान को बुक करा लिया गया था। जदयू की तरफ से दावा किया जा रहा था कि राज्य भर से लगभग 2 लाख अति पिछड़ा समाज के लोग इसमें पहुंचेंगे। लेकिन अब जदयू के द्वारा रैली को स्थगित किए जाने के बाद यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि राजद के द्वारा उसी दिन आयोजित होने वाली अति पिछड़ा सम्मेलन में जदयू के नेता भी शामिल हो सकते हैं। 

संभव है कि इसके पहले जदयू और राजद के विलय की घोषणा कर दी जाए। अगर ऐसा होता है तो सम्मेलन को संयुक्त रूप से आयोजित कर अपनी ताकत का एहसास कराने का प्रयास किया जा सकता है।

टॅग्स :नीतीश कुमारजेडीयूLalan Singh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार