राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पोते का नाम रखा 'इराज', जानिए इसका अर्थ

By एस पी सिन्हा | Updated: May 28, 2025 15:52 IST2025-05-28T15:51:58+5:302025-05-28T15:52:55+5:30

आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! मां और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं।

Amidst storm love family Lalu Yadav named his grandson Iraj one 108 names Hanuman ji religious meaning seven daughters two sons one grandson granddaughter see list | राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पोते का नाम रखा 'इराज', जानिए इसका अर्थ

file photo

Highlights कोलकाता के जिस निजी अस्पताल में भर्ती थीं, वहीं शिशु का जन्म हुआ।ममता बनर्जी ने अस्पताल जाकर यादव से मुलाकात की।भगवान हनुमान जी के 108 नामों में से 'इराज' भी एक नाम है।

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि परिवार ने उनके नवजात पोते का नाम 'इराज' रखा है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। तेजस्वी यादव की पत्नी ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया। लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, "तो हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने 'इराज' रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम 'इराज लालू यादव' रखा है।" उन्होंने आगे लिखा, "कात्यायनी का जन्म नवरात्रि की शुभ अष्टमी तिथि पर हुआ था और यह नन्हा बालक बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिन मंगलवार को जन्मा है, इसलिए उसका नाम 'इराज' रखा गया है। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! मां और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं।"

परिवार के एक सदस्य के अनुसार, राजश्री पिछले कुछ दिनों से कोलकाता के जिस निजी अस्पताल में भर्ती थीं, वहीं शिशु का जन्म हुआ। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मंगलवार को अस्पताल जाकर यादव से मुलाकात की। यादव ने अपने पोते का नाम भगवान हनुमान जी के नाम पर 'इराज' रखा है। भगवान हनुमान जी के 108 नामों में से 'इराज' भी एक नाम है।

दरअसल, मंगलवार को पोते का जन्म होने के कारण लालू यादव ने उसका नाम 'इराज' रखा है। इसके साथ ही कामदेव को भी इराज के नाम से जाना जाता है। यही नही फूल को भी 'इराज' कहते हैं। 'इराज' के अन्य अर्थ हैं- 'जल से उत्पन्न व्यक्ति'। यह एक पवित्र, सौम्य और सकारात्मक ऊर्जा से भरा नाम माना जाता है। यह नाम खुशी या आनंद का प्रतीक भी है।

लालू यादव ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने और राबड़ी देवी ने अपनी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम 'इराज' रखा है। उन्होंने आगे लिखा है कि तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम 'इराज लालू यादव' रखा है। कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के 6वें दिन कात्यायनी अष्टमी को हुआ था और इस नन्हे बच्चे का जन्म बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिवस मंगलवार को हुआ है, इसलिए उसका नाम 'इराज' रखा गया है। लालू यादव ने अपने पोते के लिए सभी का आशीर्वाद मांगते हुए लिखा कि आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! नवजात और उसकी मां स्वस्थ हैं।

इसबीच लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कोलकाता से पटना लौट आएं है। वहीं पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों ने लालू राबड़ी को बधाई शुभकामनाएं दी। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। माना जा रहा है कि तेज प्रताप यादव से जुड़े सवालों से बचने के लिए लालू राबड़ी मीडियाकर्मियों  से रूबरू नहीं हुए। एयरपोर्ट से सीधे वो कार में बैठे और राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए।

बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता में बेटे को जन्म दिया। लालू परिवार रविवार की देर शाम ही कोलकाता के लिए रवाना हो गए। वहीं पुत्र के जन्म के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद आज लालू यादव ने अपने पोते के नाम का ऐलान कर दिया है। लालू यादव ने अपने पोते का नाम इराज रखा है। वहीं तेजस्वी-राजश्री ने पूरा नाम इराज लालू यादव कर दिया है।

Web Title: Amidst storm love family Lalu Yadav named his grandson Iraj one 108 names Hanuman ji religious meaning seven daughters two sons one grandson granddaughter see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे