राजस्थानः भिवाड़ी में मीट की दुकान पर हमला करने के मामले में 11 लोग गिरफ्तार, हरियाणा में हिंसा के बीच भीड़ ने किया था अटैक

By अनिल शर्मा | Published: August 2, 2023 11:30 AM2023-08-02T11:30:33+5:302023-08-02T12:20:36+5:30

पुलिस ने कहा कि वे अभी तक दुकान के मालिक से संपर्क करने में असमर्थ हैं लेकिन हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 147 (दंगा करना), 148 (घातक हथियारों से लैस दंगा) और 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

amid violence in Haryana mob attacks meat shop in Bhiwadi 11 held | राजस्थानः भिवाड़ी में मीट की दुकान पर हमला करने के मामले में 11 लोग गिरफ्तार, हरियाणा में हिंसा के बीच भीड़ ने किया था अटैक

सोहना में हिंसा के बाद अपना सामान निकालते लोग। तस्वीरः PTI

Highlightsनौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो किशोरों को पकड़ा गया है।भिवाड़ी में करीब 25 युवकों ने छड़ें लेकर यहां एक मांस की दुकान पर हमला किया था।

चंडीगढ़ः हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में सांप्रदायिक हिंसा के बीच मंगलवार देर रात राजस्थान के भिवाड़ी में एक मांस की दुकान पर हमला करने वाली भीड़ का हिस्सा होने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो किशोरों को पकड़ा गया है। गौरतलब है कि सोमवार को हरियाणा के नूंह जिले में शुरू हुई हिंसा के बाद मंगलवार गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में फैल गई। यहां भीड़ ने दर्जनों दुकानों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की।

भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि लगभग 25 युवकों ने छड़ें लेकर और 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए मांस की दुकान पर हमला किया। शर्मा ने कहा, “जब उन्होंने दुकान को नुकसान पहुंचाना शुरू किया तो दुकान मालिक अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग गया। ...पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। लेकिन हमारे पहुंचते ही बदमाश भाग निकले। स्थानीय लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो के आधार पर हमने उनकी पहचान की है।''

पुलिस ने कहा कि वे अभी तक दुकान के मालिक से संपर्क करने में असमर्थ हैं लेकिन हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 147 (दंगा करना), 148 (घातक हथियारों से लैस दंगा) और 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

उधर, सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने कहा कि युवक किसी विशेष हिंदू संगठन से नहीं थे। वे कुछ स्थानीय युवक थे जो हरियाणा में भड़के दंगे से आक्रोश में थे और बदला लेने के लिए केवल दुकान में तोड़फोड़ करने के लिए एकत्र हुए थे। हम और लोगों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में हैं। आगे की जांच चल रही है।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया है और स्थानीय लोगों से किसी भी संभावित भड़काऊ घटना की तुरंत रिपोर्ट करने को कहा है।

गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आंच गुरुग्राम तक फैल गई है, जहां एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी गई। इसके अलावा एक रेस्तरां को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस के मुताबिक, सोमवार आधी रात को भीड़ ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक निर्माणाधीन मस्जिद में आग लगाने के बाद नायब इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी।

Web Title: amid violence in Haryana mob attacks meat shop in Bhiwadi 11 held

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे