लाइव न्यूज़ :

कोरोना की लहर के बीच वैष्णो देवी में चैत्र नवरात्रि से भीड़ बढ़ने की आशंका, प्रशासन का सभी गाइडलाइंस के पालन का दावा

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 12, 2021 13:28 IST

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार (13 अप्रैल) से हो रही है। ऐसे में इस कोरोना काल में प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देचैत्र नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार से हो रही है, वैष्णो देवी मंदिर में बढ़ेगी भीड़वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का दावा है कि तमाम कोरोना गाइडलाइंस के पाल किए जा रहे हैं, कई जगहों पर टेस्टिंग की व्यवस्था

जम्मू: देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ते कोरोना के खतरे के बावजूद वैष्णो देवी तीर्थस्थान पर मंगलवार से आरंभ हो रहे चैत्र नवरात्रि में भीड़ जुटाने की आशंका तेज हो गई है। 

कोरोना को देखते हुए एक बार फिर प्रसाद लाने और ले जाने पर प्रतिबंध के साथ ही पिंडियों के दर्शनों में दूरी को बढ़ाया गया है।

व्यवस्थाएं संभालने वाले वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का कहना है कि वैष्णो देवी यात्रा के दौरान कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशा निर्देशों का श्रद्धालु पालन कर रहे हैं। श्राइन बोर्ड के अनुसार श्रद्धालु मास्क पहनने के साथ ही शारीरिक दूरी का  ख्याल रख रहे हैं और श्राइन बोर्ड प्रशासन भी अलर्ट है। 

श्राइन बोर्ड के मुताबित कटरा रेलवे स्टेशन, कटरा हेलीपैड, दर्शनीय ड्योढ़ी तथा नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं।

हालांकि इन सबके बीच नवरात्र की तैयारियों के लिए भवन प्रांगण में स्थित सरस्वती भवन में श्राइन बोर्ड की ओर से विशाल शतचंडी महायज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। ये शतचंडी महायज्ञ नवरात्र में शुरू होगा। 

इसमें करीब 31 पंडित पूजा-अर्चना चौबीसों घंटे करेंगे। महायज्ञ में देशभर से आने वाले श्रद्धालु भाग ले सकें, इसके लिए श्राइन बोर्ड की ओर से विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। ऐसे में अधिक भीड़ जुटने की आशंका को लेकर पूरे आयोजन पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं।

कोरोना गाइडलाइंस पर अधिकारियों का दावा

अधिकारी कहते हैं कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए आधार शिविर कटरा से लेकर भवन तक श्राइन बोर्ड व स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आधार शिविर कटरा में श्रद्धालुओं की जांच के लिए कटड़ा रेलवे स्टेशन के साथ ही कटरा हेलीपैड, दर्शनी ड्योढ़ी व नए ताराकोट मार्ग के प्रवेशद्वार पर कोविड-19 टेस्ट सेंटर बनाए हैं। 

वहीं, वैष्णो देवी भवन के साथ ही सभी मार्गाों पर श्राइन बोर्ड की ओर से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऑटो सेंसर सैनिटाइजर स्थापित करने के साथ ही थर्मल स्कैनर से श्रद्धालुओं की निरंतर जांच की जा रही है। 

नवरात्रि पर वैष्णो देवी की भव्य सजावट

वहीं, वैष्णो देवी भवन प्रांगण की चैत्र नवरात्र में देशी-विदेशी फल-फूलों से भव्य सजावट की जाएगी। भवन प्रांगण में विशाल स्वागत द्वार और पंडाल बनाए जा रहे हैं, जिसमें देश के करीब 100 कारीगर जुटे हुए हैं। 

वैष्णो देवी भवन और प्रांगण की सजावट के लिए भारत के साथ ही श्रीलंका, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड आदि से विशेष फल-फूल मंगवाए जा रहे हैं।

अगर आंकड़ों पर जाएं तो इस वर्ष जनवरी से लेकर मार्च महीने तक 13,22808 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगा चुके हैं, जबकि गत वर्ष इस अवधि के दौरान 12,52734 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में नतमस्तक हुए थे। 

हालांकि, कोरोना महामारी के कारण 18 मार्च 2020 को वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी, जो 16 अगस्त 2020 को फिर से शुरू हो गई।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाचैत्र नवरात्रिवैष्णो देवी मंदिर
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतवैष्णो देवी मेडिकल कालेज विवादः सीट को लेकर उमर अब्दुल्ला और भाजपा में ठनी?, पहले एमबीबीएस बैच एडमिशन को लेकर विवाद

भारतVaishno Devi Ropeway Protest: वैष्णो देवी के रोपवे प्रोजेक्ट का मुद्दा गहराया, रोक के बावजूद काम जारी

भारतVaishno Devi Yatra फिर से शुरू, 3 दिनों के बाद राजमार्ग खुला

भारतVaishno Devi Yatra: मौसम परामर्श के बीच 5-7 अक्टूबर तक वैष्णो देवी यात्रा स्थगित

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए