अमेरिका: एरिजोना में हेलीकॉप्टर और विमान हवा में टकराए, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 2, 2021 00:52 IST2021-10-02T00:52:27+5:302021-10-02T00:52:27+5:30

America: Helicopter and plane collide in the air in Arizona, two people died | अमेरिका: एरिजोना में हेलीकॉप्टर और विमान हवा में टकराए, दो लोगों की मौत

अमेरिका: एरिजोना में हेलीकॉप्टर और विमान हवा में टकराए, दो लोगों की मौत

चैंडलर (अमेरिका), एक अक्टूबर (एपी) अमेरिका के उपनगरीय फीनिक्स क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर और एक इंजन वाला विमान हवा में एक-दूसरे से टकरा गए। इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में आग लग गई और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि विमान को सुरक्षित रूप से एक हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चैंडलर पुलिस सार्जेंट जैसन मेक्लीमैन्स ने कहा कि यह घटना चैंडलर म्यूनिसिपल हवाई अड्डे के पास हुई।

पुलिस अधिकारी ने दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विमान में सवार लोगों को चिकित्सा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि किसी को भी चोट नहीं आयी।

जैसन ने कहा कि हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस दुर्घटना के कारणों की जांच करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America: Helicopter and plane collide in the air in Arizona, two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे