अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर उठा विवाद

By शीलेष शर्मा | Updated: November 13, 2020 19:21 IST2020-11-13T19:19:21+5:302020-11-13T19:21:27+5:30

राहुल की योग्यता पर सवाल उठाते हुये राहुल को एक नर्वस और जुनून की कमी वाला नेता बताया है, यह टिप्पणी उस समय आयी है जब राहुल को पार्टी में उनके समर्थक फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने की कोशिश में जुटे हैं।

America Controversy former US President Barack Obama's comments congress Rahul Gandhi bjp | अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर उठा विवाद

रणदीप सुरजेवाला ने राहुल का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस किसी व्यक्ति की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती। (file photo)

Highlightsकांग्रेस के ऐसे सभी नेता राहुल के बचाव में उतर आये हैं, जबकि भाजपा इस टिप्पणी को लेकर हमलावर हो गयी है।सोशल मीडिया के ज़रिये यह साबित करने में जुट गये हैं कि भाजपा जो कुछ पूर्व में कहती रही वही बात अब ओबामा ने कही है।भाजपा नेता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने राहुल का मज़ाक उड़ाते हुये कहा कि अब तक देश में राहुल की चर्चा थी।

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी क़िताब " ए प्रॉमिस्ड लेण्ड " में दुनिया के दूसरे नेताओं के साथ साथ राहुल गांधी पर भी टिप्पणी की है।

उन्होंने राहुल की योग्यता पर सवाल उठाते हुये राहुल को एक नर्वस और जुनून की कमी वाला नेता बताया है, यह टिप्पणी उस समय आयी है जब राहुल को पार्टी में उनके समर्थक फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने की कोशिश में जुटे हैं। कांग्रेस के ऐसे सभी नेता राहुल के बचाव में उतर आये हैं, जबकि भाजपा इस टिप्पणी को लेकर हमलावर हो गयी है।

संबित पात्रा, गिरिराज सिंह सहित दूसरे नेता सोशल मीडिया के ज़रिये यह साबित करने में जुट गये हैं कि भाजपा जो कुछ पूर्व में कहती रही वही बात अब ओबामा ने कही है। भाजपा नेता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने राहुल का मज़ाक उड़ाते हुये कहा कि अब तक देश में राहुल की चर्चा थी लेकिन अब तो विदेश में भी उनकी योग्यता को लेकर चर्चे हो रहे हैं। 

भाजपा के साथ साथ कांग्रेस में एक वर्ग दबी ज़ुबान से ओबामा की टिप्पणी का समर्थन कर रहा है, ऐसे नेताओं में अधिकांश वही नेता शामिल हैं जिन्होंने सोनिया गाँधी को पत्र लिख कर पिछले दिनों  नेतृत्व की कार्य शैली पर सवाल उठाये थे। लेकिन पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने राहुल का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस किसी व्यक्ति की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती।

 उन्होंने कहा कि पूर्व में अमेरिकी सत्ता में बैठे राष्ट्रपति ने भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी  के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की थी उस पर भी कांग्रेस ने टिप्पणी करना उचित नहीं समझा क्योंकि उनके लिये राष्ट्रीय हित ऐसी टिप्पणियों से ज्यादा महत्वपूर्ण थे।

पार्टी के दूसरे महासचिव तारिक़ अनवर ने कहा दो छोटी मुलाक़ातें किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व की परख के लिये पर्याप्त नहीं,ज ब ओबामा और राहुल की मुलाक़ात हुयी उस समय और आज के बीच लंबा अंतराल है अतः ओबामा की टिप्पणी वास्तविकता से परे है। 

  

Web Title: America Controversy former US President Barack Obama's comments congress Rahul Gandhi bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे