आधार कार्ड में संशोधन करना अब हुआ और भी आसान, बस डाउनलोड करें ये फॉर्म और बन जाएगा आपका काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 3, 2020 01:17 PM2020-02-03T13:17:42+5:302020-02-03T13:17:42+5:30

आधार कार्ड में संशोधन करवाने के लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। इसके लिए आपको यूआईडीएईआई की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा।

Amending Aadhaar card details now even easier, download form from uidai website link | आधार कार्ड में संशोधन करना अब हुआ और भी आसान, बस डाउनलोड करें ये फॉर्म और बन जाएगा आपका काम

आधार कार्ड में संशोधन हुआ और आसान (फाइल फोटो)

Highlightsआपके आधार कार्ड में संशोधन करना पहले से और आसान हुआUIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड करें फॉर्म, इसमें दर्ज कर सकते हैं सभी सुधार की बातें

भारत में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसकी जरूरत हर जगह पड़ती है चाहे आपको किसी सरकारी योजना लाभ उठाना हो या फिर बतौर आईडी भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता आदि गलत दर्ज है। इसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

हालांकि, अब आधार कार्ड में संशोधन करवाने के लिए सरकार ने एक फरवरी से नई व्यवस्था लागू कर दी है। अब कोई भी व्यक्ति आधार में आसानी से संशोधन करवा सकता है। इसके लिए आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया( यूआईडीएईआई) की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा। 

इसके बाद आप इस फॉर्म को भरकर सत्यापित करवाना होगा। फॉर्म में आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर भी करना पड़ेगा। इसके बाद आप किसी भी नजदीकी आधार कार्ड केंद्र जाकर अपने आधार में संशोधन करवा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट नही दिखाना पड़ेगा। हालांकि आपका फॉर्म पूरी तरह सही भरा होना चाहिए अन्यथा आपके आधार कार्ड में संशोधन नहीं किया जाएगा।

आधार कार्ड में बदलाव करवाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक से फॉर्म डाउनलोड करें
https://uidai.gov.in/images/aadhaar_enrolment_correction_form_version_2.1.pdf

आप यहां से अपना आधार फॉर्म सत्यापित करवा सकते हैं।

1.विधायक
2.सांसद
3.एमएलसी
4.तहसीलदार
5.सरकारी शिक्षण संस्थान हेड
6.शेल्टर होम के वार्डन
7.सुप्रीटेंडेंट या एचओडी
8.राजपत्रित अधिकारी
9. ग्राम प्रधान

Web Title: Amending Aadhaar card details now even easier, download form from uidai website link

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे