महामारी की संभावित तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा के लिए उप्र में एम्बुलेंस सेवा मुस्तैद

By भाषा | Updated: June 28, 2021 18:24 IST2021-06-28T18:24:29+5:302021-06-28T18:24:29+5:30

Ambulance service ready in UP to protect children in possible third wave of epidemic | महामारी की संभावित तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा के लिए उप्र में एम्बुलेंस सेवा मुस्तैद

महामारी की संभावित तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा के लिए उप्र में एम्बुलेंस सेवा मुस्तैद

लखनऊ, 28 जून उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जीवनरेखा साबित हुईं राज्य सरकार की ‘108’ और ‘102’ एम्बुलेंस सेवाएं महामारी की संभावित तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं।

एम्बुलेंस सेवाओं को बच्चों के उपचार के लिए सभी जीवनरक्षक उपकरणों से लैस किया गया है जिससे उनको अस्पताल तक पहुंचाने और इलाज दिलाने तक प्राथमिक उपचार दिया जा सके।

सोमवार को जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बयान के मुताबिक 18 साल से कम उम्र के बच्चों को चिकित्सा किट पहुंचाई जा रही हैं। इसके साथ ही प्रदेश में टीकाकरण अभियान को भी गति दी गई है। सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के भी निर्देश दिए हैं ओर उनसे सतर्क रहने को कहा गया है।

इसमें कहा गया कि राज्य सरकार की ‘108’ और ‘102’ एम्बुलेंस सेवाएं महामारी की संभावित तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambulance service ready in UP to protect children in possible third wave of epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे