ठळक मुद्देयात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी यात्रा
जम्मू: इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून से प्रारंभ होगी। रविवार को जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल के कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। यह यात्रा 30 जून 2022 से प्रारंभ होगी और परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। अमरनाथ यात्रा इस साल 43 दिनों तक चलेगी। यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया।