गुजरात में कांग्रेस को झटका, लोकसभा चुनाव से पहले विधायक अल्पेश ठाकोर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

By पल्लवी कुमारी | Published: April 10, 2019 06:33 PM2019-04-10T18:33:40+5:302019-04-10T18:33:40+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा झटका देते हुए ठाकोर सेना के प्रत्याशी का प्रचार करने का ऐलान किया था।

alpesh thakor gujarat congress MLA Quit party before lok sabha election 2019 | गुजरात में कांग्रेस को झटका, लोकसभा चुनाव से पहले विधायक अल्पेश ठाकोर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

अल्पेश ठाकोर और राहुल गांधी

Highlightsलोकसभा चुनाव से पहले अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।अल्पेश ठाकोर गुजरात में एक ओबीसी नेता के रूप में उभरने के बाद वह 2017 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।

गुजरात में कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर ने लोकसभा चुनाव 2019 के पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अल्पेश ठाकोर गुजरात के राधनपुर से विधायक हैं। अल्पेश विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल्पेश ठाकोर पाटन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दिया। कांग्रेस ने पाटन लोकसभा सीट से पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को टिकट दी है। 


गुजरात में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा झटका देते हुए ठाकोर सेना के प्रत्याशी का प्रचार करने का ऐलान किया था। अल्पेश ठाकोर गुजरात में एक ओबीसी नेता के रूप में उभरने के बाद वह 2017 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। पाटन जिले में राधानपुर सीट से चुनाव जीते थे।

खबर है कि अल्पेश ठाकोर की कांग्रेस के प्रांतीय नेतृत्व से बिहार के मुद्दे पर अनबन हो गई थी। इसी बीच उनसे बीजेपी नेताओं ने संपर्क बनाया और यह भी खबर उड़ी कि अल्पेश कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले हैं। 

Web Title: alpesh thakor gujarat congress MLA Quit party before lok sabha election 2019



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Gujarat Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/gujarat.