लाइव न्यूज़ :

Almora District Jail: अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे नहीं 'महामंडलेश्वर' प्रकाशानंद गिरि बोलिए?, वसूली, डकैती और हत्या में आजीवन कारावास की सजा काट रहा पीपी की कहानी!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2024 06:35 IST

Almora District Jail: साधुओं ने स्वयं को पंच दशनाम जूना अखाड़ा से जुड़ा हुआ बताया, जिसका मुख्यालय हरिद्वार में है और इसके आश्रम कुमाऊं क्षेत्र में हैं।

Open in App
ठळक मुद्देरुद्राक्ष की माला और मोतियों की माला (कंठी) पहनने के लिए दी गई थी।दीक्षा के बाद डॉन का नाम बदलकर प्रकाशानंद गिरि कर दिया गया।‘देशभक्ति की भावनाएं हैं’ और ‘धार्मिक और निर्मल जीवन’ की ओर बढ़ना चाहता था।

Almora District Jail: अल्मोड़ा जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक अंडरवर्ल्ड डॉन को हाल में जेल परिसर में साधुओं ने दीक्षा दी थी। डॉन और साधुओं की मुलाकात कराने वाले एक व्यक्ति ने यह दावा किया है। डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी के खिलाफ जबरन वसूली, डकैती और हत्या सहित कई आपराधिक मामले लंबित हैं। गैंगस्टर और साधुओं की मुलाकात की व्यवस्था करने वाले व्यक्ति के साथ दो साधु कथित तौर पर पांच सितंबर को जेल परिसर में दीक्षा समारोह के लिए गए थे। इस दौरान पांडे को रुद्राक्ष की माला और मोतियों की माला (कंठी) पहनने के लिए दी गई थी।

उसके कानों में वैदिक मंत्र भी सुनाए गए थे। दीक्षा के बाद डॉन का नाम बदलकर प्रकाशानंद गिरि कर दिया गया। साधुओं ने स्वयं को पंच दशनाम जूना अखाड़ा से जुड़ा हुआ बताया, जिसका मुख्यालय हरिद्वार में है और इसके आश्रम कुमाऊं क्षेत्र में हैं। जेल परिसर से बाहर आने के बाद साधुओं और मुलाकात कराने वाले कृष्ण कांडपाल ने अल्मोड़ा के एक होटल में कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उसमें (पांडे) ‘‘देशभक्ति की भावनाएं हैं’’ और ‘‘धार्मिक और निर्मल जीवन’’ की ओर बढ़ना चाहता था।

कांडपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मैं पीपी भाई से मिला तो मैं उसकी देशभक्ति की भावना से प्रभावित हुआ। वह एक बार दाऊद (इब्राहिम) को मारने के लिए पाकिस्तान गया था। वह किसी और को मारने के लिए वियतनाम भी गया था, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।

उसने आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की इच्छा जताई थी। मैंने साधुओं से बात की और वे उसे दीक्षा देने के लिए सहमत हो गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सामान्य दीक्षा कार्यक्रम था। बड़ा और विस्तृत कार्यक्रम 2025 में प्रयागराज कुंभ में किया जाएगा।’’ राजेंद्र गिरि नामक एक साधु ने कहा कि प्रकाशानंद गिरि का जीवन जेल में बंद अन्य कैदियों को आध्यात्मिकता और निर्मल जीवन अपनाने के लिए प्रेरित कर सकता है। नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अजय भट्ट ने इस घटना पर टिप्पणी करने से यह कहते हुए परहेज किया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे घटना की कोई जानकारी नहीं है। मैं साधुओं पर भी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’ जब उनसे पूछा गया कि अधिकारियों ने जेल परिसर में समारोह आयोजित करने की अनुमति कैसे दी, तो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह जेल नियमावली पढ़ने के बाद ही इस पर टिप्पणी कर सकते हैं।

इस बीच, पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने कहा कि वह घटना की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति गठित करेगा। अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संयोजक हरि गिरि ने इन खबरों का खंडन किया कि डॉन को अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि सभी को सनातन धर्म अपनाने का अधिकार है।

गिरि ने कहा, ‘‘अगर आपराधिक पृष्ठभूमि वाला कोई व्यक्ति भी सनातन धर्म की शरण में आता है, तो उसे अलग नहीं छोड़ा जा सकता।’’ अखाड़े के पूर्व और वर्तमान सदस्यों वाली सात सदस्यीय समिति यह पता लगाएगी कि दीक्षा देने के लिए धन का लेन-देन या किसी प्रकार की मदद तो नहीं ली गई। महंत हरि गिरि ने कहा, ‘‘अगर वे दोषी पाए गए तो उन्हें अखाड़े से निष्कासित भी किया जा सकता है।’’

टॅग्स :उत्तराखण्डPolice
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतJhalawar: फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन कब्जा के मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 2019 में लड़ा था चुनाव

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील