ठळक मुद्देमहिला छात्रावास गेट पर दो सप्ताह से चल रहा था अनशन चल रहा था।ऋचा सिंमह इविवि की पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी है।ऋचा ने कहा कि वह चुनौती देती हैं कि कोई भी वह पत्र दिखा दे।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वीसी की बर्खास्तगी को लेकर अनशन कर रही सपा नेता ऋचा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। ऋचा सिंह पर धारा 144 का उल्लंघन करने पर का आरोप है। इस मामले में ऋचा सिंह समेत 2 छात्राओं को भी गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि महिला छात्रावास गेट पर दो सप्ताह से चल रहा था अनशन चल रहा था। ऋचा सिंमह इविवि की पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी है। ऋचा ने कहा था कि वह चुनौती देती हैं कि कोई भी वह पत्र दिखा दे, जिसमें कुलपति को क्लीन चिट दी गई है।
इसके आगे उन्होंने कहा था कि अब कुलपति के क्लीन चिट की उम्मीद समाप्त हो गई है। वह राष्ट्रीय महिला आयोग के निशाने पर भी हैं। अब दोहरी जांच का सामना करेंगे।