महाराष्ट्र में ओवैसी की AIMIM अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव, वंचित बहुजन अघाड़ी से टूटा गठबंधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 6, 2019 19:48 IST2019-09-06T19:48:05+5:302019-09-06T19:48:05+5:30

वंचित बहुजन अघाड़ी से उसका गठबंधन टूट गया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी। इसके पहले दलित नेता और वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आम्बेडकर के साथ वह लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ चुके है।

All India Majlis-e-Ittehad-ul-Muslimeen (AIMIM) has announced that it is breaking ties with Vanchit Bahujan Aghadi (VBA) in Maharashtra. | महाराष्ट्र में ओवैसी की AIMIM अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव, वंचित बहुजन अघाड़ी से टूटा गठबंधन

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव इस साल अक्टूबर में होना प्रस्तावित हैं।

Highlightsदलित नेता प्रकाश आम्बेडकर के नेतृत्व वाले इस संगठन को हालिया संपन्न लोकसभा चुनाव से पहले बनाया गया था।इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये महाराष्ट्र विधानसभा का आगामी चुनाव मतपत्रों के जरिए कराने की मांग की।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा तेज है। अब महाराष्ट्र में ओवैसी की AIMIM अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है।

2019 के लोकसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) ने एक सीट पर कब्जा किया था। अब वंचित बहुजन अघाड़ी से उसका गठबंधन टूट गया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी। इसके पहले दलित नेता और वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आम्बेडकर के साथ वह लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ चुके है।

आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ईवीएम के बजाए बैलेट से हो: वंचित बहुजन अघाड़ी

वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये महाराष्ट्र विधानसभा का आगामी चुनाव मतपत्रों के जरिए कराने की मांग की। वीबीए के नेता एआर अंजारिया ने कहा कि ईवीएम पर भरोसा नहीं रह गया है और यहां तक कि अमेरिका जैसे देशों ने इनका इस्तेमाल बंद कर दिया है।

दलित नेता प्रकाश आम्बेडकर के नेतृत्व वाले इस संगठन को हालिया संपन्न लोकसभा चुनाव से पहले बनाया गया था। इसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) भी शामिल है। अंजारिया ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे सड़कों पर उतर आयेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव इस साल सितम्बर-अक्टूबर में होना प्रस्तावित हैं।

Web Title: All India Majlis-e-Ittehad-ul-Muslimeen (AIMIM) has announced that it is breaking ties with Vanchit Bahujan Aghadi (VBA) in Maharashtra.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे