लाइव न्यूज़ :

भगवान जगन्नाथ के चारों पट खुले, भाजपा की पहली माझी सरकार ने कैबिनेट में लिया फैसला

By आकाश चौरसिया | Updated: June 13, 2024 10:20 IST

ओडिशा की भाजपा सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक के सामने एक प्रस्ताव आया, जिसमें जगन्नाथ मंदिर के सभी चारों गेट को फिर से खोलने की बात को गुरुवार सुबह से मंजूरी दी।

Open in App
ठळक मुद्देपहली कैबिनेट बैठक में माझी सरकार ने लिए बड़े फैसले भगवान जगन्नाथ मंदिर के चारों पट खुलेइसके साथ किसानों को MSP भी देने का सामने आया ये प्रस्ताव

भुवनेश्वर: ओडिशा की भाजपा सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक के सामने एक प्रस्ताव आया, जिसमें जगन्नाथ मंदिर के सभी चारों गेट को फिर से खोलने की बात को गुरुवार सुबह से मंजूरी दी और 12 वीं शताब्दी के मंदिर की तत्काल आवश्यकता के लिए एक कॉर्पस फंड स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह बात मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने राज्य सचिवालय लोक सेवा भवन में अपने मंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कही।

बैठक में सीएम मोहन माझी ने कहा, राज्य सरकार ने जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार खोलने के प्रस्ताव पर हामी भर दी है, यह मंजूरी सभी कैबिनेट मंत्रियों के बीच में ली गई। अब भक्तों को चारों द्वारों से मंदिर तक प्रवेश मिलेगा। इसके साथ सीएम ने कहा कि सभी मंदिरों के द्वार खोलना भाजपा के चुनावी घोषणापत्र के वादों में से एक था, उन्होंने आगे ये भी बताया कि द्वार बंद होने से भक्तों को परेशानी हो रही है।

पिछले BJD प्रशासन ने COVID-19 महामारी के बाद से मंदिर के चार द्वार बंद रखना जारी रखा। श्रद्धालु केवल एक ही द्वार से प्रवेश कर सकते हैं और भारी भीड़ हो जाने की वजह से ये काफी समय से मांग की जा रही थी कि सभी द्वार खोले जाएं।

इतना फंड गठित करने की पहलमंदिर के संरक्षण और संरक्षण के लिए, सीएम मोहन माझी ने कहा कि कैबिनेट ने मंदिर से संबंधित मुद्दों की देखभाल के लिए 500 करोड़ रुपये का एक कॉर्पस फंड गठित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने आगे मीडिया से बात करते हुए बताया कि सभी मंत्री बुधवार रात पुरी के लिए रवाना होंगे और तीर्थनगरी में रुकेंगे, ताकि गुरुवार सुबह जब चारों द्वार खोले जाएंगे तो वे उपस्थित रह सकें।

ओडिशा में धान का MSPमुख्यमंत्री मोहन माझी ने ये भी कहा कि राज्य सरकार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाकर 3100 रुपये प्रति क्विंटल करने के लिए भी कदम उठाएगी और संबंधित विभाग को इस संबंध में उपाय करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि धान का एमएसपी बढ़ाकर 3100 रुपए प्रति क्विंटल करने के प्रस्ताव के क्रियान्वयन के लिए जल्द ही एक समिति गठित की जाएगी। इसके अलावा, किसानों को एमएसपी सहित किसानों की समस्याओं से निपटने के लिए एक विशेष नीति 'समृद्ध कृषक नीति योजना' बनाई जाएगी।

प्रत्येक महिला को नकद वाउचरनई सरकार 100 दिनों के भीतर सुभद्रा योजना लागू करेगी जिसके तहत प्रत्येक महिला को 50,000 रुपये का नकद वाउचर मिलेगा।

टॅग्स :ओड़िसाBhubaneswar
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट19 नवंबर को लापता, 16 वर्षीय दलित लड़की से सामूहिक रेप, पुरुष मित्र सहित 10 ने किया हैवानियत

भारतSukma Encounter: देश का सबसे खतरनाक नक्सली मुठभेड़ में ढेर, साथ में पत्नी की भी मौत; सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी

भारतAssembly Bypolls Result Highlights: 8 सीट पर उपचुनाव, भाजपा-कांग्रेस 2-2, आप, जेएमएम, मिजो नेशनल फ्रंट और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 1-1 सीट, देखिए लिस्ट

भारतनुआपाड़ा विधानसभा सीट उपचुनावः भाजपा, बीजद और कांग्रेस में मुकाबला, मतगणना जारी

भारत अधिक खबरें

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती