लाइव न्यूज़ :

अलीगढ़ः शादी में नहीं पिलाई शराब, दोस्तों ने दूल्हे को छुरा घोंपकर मार डाला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 16, 2020 21:27 IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के पालीमुकीमपुर इलाके दोस्तों ने दूल्हे को मार डाला। पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेश सिंह ने कहा कि शराब न देने के कारण इसकी हत्या कर दी। 

Open in App
ठळक मुद्दे28 साल के बब्लू ने अपनी शादी में दोस्तों के लिए शराब का इंतजाम नहीं किया था।दोस्त ने दूल्हा के पेट में चाकू घोंप दिया।तत्काल अस्पताल ले गए, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। दूल्हा की हत्या कर दी गई। कसूर इतना था कि उसने अपने दोस्तों को शराब नहीं पिलाई। 

मामला अलीगढ़ के पालीमुकीमपुर इलाके का है। शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्हे के दोस्तों ने उसकी हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह उनके लिए शराब का इंतजाम नहीं कर पाया था। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात गांव पालीमुकीमपुर में दूल्हा बबलू (28) की शादी में शराब का इंतजाम नहीं होने के लेकर अपने दोस्तों से बहस हुई, फिर मारपीट हुई और अंत में दोस्तों ने उसे छुरा घोंप दिया।

गंभीर घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेश सिंह ने बुधवार को बताया कि मुख्य अभियुक्त नरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पांच अन्य अभी भी फरार हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मां-बेटी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की

बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के राम नगर ग्राम में एक महिला और उसकी विवाहिता पुत्री ने कथित रूप से कीटनाशक रसायन का सेवन कर खुदकुशी कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि राम नगर ग्राम में बुधवार को मीरा देवी (55) और गुड़िया देवी (35) के शव उनके घर से मिले।

शव के पास से पुलिस को दो शीशी कीटनाशक रसायन भी मिला है। उन्होंने बताया कि मीरा देवी के रिश्तेदार आज जब घर पहुँचे तो घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गये। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लगता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मानसिक रूप से बीमार बेटे ने पत्थर से कुचलकर मां की हत्या की

फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गढ़ा गांव में मंगलवार रात मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने पत्थर से सिर कुचलकर अपनी बुजुर्ग मां की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशनपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंधारी यादव ने बुधवार को बताया कि "मंगलवार रात करीब आठ बजे शशि प्रकाश उर्फ बुक्खू (45) ने अपनी बुजुर्ग मां सोमवती तिवारी (80) का सिर पत्थर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है।"

उन्होंने बताया "शशि प्रकाश उर्फ बुक्खू काफी समय से मानसिक रूप से बीमार था और महिला उसी के साथ रहती थी।" यादव ने बताया "महिला मंगलवार रात करीब आठ बजे जब बुक्खू का खाना लेकर उसके कमरे में गयी, तभी उसने पत्थर से उसके सिर को कुचलकर वारदात को अंजाम दिया।

महिला के दो अन्य बेटे गांव में ही अलग घर में रहते हैं। घटना की सूचना मिलने पर महिला के दोनों बेटों ने ग्रामीणों के सहयोग से बुक्खू को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।" एसएचओ ने बताया कि "महिला के शव का आज (बुधवार) को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।" 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयूपी क्राइमउत्तर प्रदेश समाचारहत्याकांडmurder case
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

क्राइम अलर्टप्रेमी गौरव के साथ अवैध संबंध, पति राहुल ने देखा?, पत्नी रूबी ने प्रेमी के साथ मिलकर हथौड़े-लोहे की छड़ से हत्‍या कर ग्राइंडर से शव टुकड़े कर फेंका, सिर, हाथ और पैर गायब

ज़रा हटकेVIDEO: 10 साल बाद मिला खोया बेटा, भावुक होकर रोने लगी मां, देखें वायरल वीडियो

भारतदेश के अंदर 2 नमूने हैं, 1 यूपी में और दूसरा दिल्ली में...?, सीएम योगी ने किया हमला, वीडियो

क्राइम अलर्टमधुबनी में 50 वर्षीय पिता लालबाबू सदा और 15 वर्षीय बेटे दीपक सदा की चाकू से गोंदा, रुपए लेन-देन में गई जान

भारत अधिक खबरें

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव: गठबंधन की कोई घोषणा नहीं?, राज-उद्धव ठाकरे में बातचीत जारी, स्थानीय निकाय चुनावों में हार के बाद सदमे में कार्यकर्त्ता?