अलीगढ़: जेएलएन मेडिकल कॉलेज में दो ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जा रहे
By भाषा | Updated: June 8, 2021 22:29 IST2021-06-08T22:29:43+5:302021-06-08T22:29:43+5:30

अलीगढ़: जेएलएन मेडिकल कॉलेज में दो ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जा रहे
अलीगढ़ (उप्र), आठ जून अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अगले कुछ हफ्तों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के मामले में आत्मनिर्भर होने की उम्मीद है। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही।
जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हारिस मंजूर ने संवाददाताओं को बताया कि दो नए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है और इस माह के अंत तक दोनों संयंत्र के चालू होने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल और मई महीनों में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के चरम पर रहने के दौरान जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा था। एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने ऑक्सीजन के संकट को दूर करने के लिए तथा संयंत्र स्थापित करने के लिहाज से विश्वविद्यालय के विशेष कोष से 1.40 करोड़ रुपये आवंटित किये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।