अलीगढ़ का नाम बदलकर 'हरीगढ़' रखने की मांग, जिला पंचायत ने यूपी सरकार को भेजा प्रस्ताव
By विनीत कुमार | Updated: August 18, 2021 07:37 IST2021-08-18T07:33:49+5:302021-08-18T07:37:11+5:30
उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले नामों पर राजनीति भी जारी है। अलीगढ़ जिला पंचायत की ओर से अलीगढ़ का नाम बदलने की मांग की गई है। इस संबंध में एक प्रस्ताव भी यूपी सरकार को भेजा गया है।

अलीगढ़ का नाम बदलने की जिला पंचायत की मांग (फाइल फोटो)
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के शहर अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए अलीगढ़ जिला पंचायत ने यूपी सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा है। इसमें कहा गया है कि अलीगढ़ का नाम बदलकर 'हरीगढ़' रखा जाना चाहिए। साथ ही फिरोजाबाद जिले का नाम बदलकर चंद्र नगर करने का प्रस्ताव भी चर्चा में है।
यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आने के बाद पिछले कुछ सालों में कई शहरों और रेलवे स्टेशन के नाम बदले जाने की खबर सुर्खियों में रही है। इसमें इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया जाना सबसे अधिक चर्चा में रहा।
नए जिला पंचायत ने भेजा है प्रस्ताव
इससे पहले भी कई संगठनों ने यूपी सरकार से अलीगढ़ का नाम बदलने की मांग की है। वहीं, इस बार नए बने जिला पंचायत की ओर से ये प्रस्ताव भेजा गया है। सबसे पहले ये प्रस्ताव क्षत्रिय महासभा की ओर से प्रस्तुत किया गया और फिर बाद में चुने गए सदस्य खेली सिंह और उमेश यादव की ओर से इस पर सहमति जताई गई।
जिला पंचायत की ओर से प्रस्ताव बिना किसी विरोध के पास हुआ। अब नाम बदलने के संबंध में आखिरी फैसला उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लिया जाएगा।
अलीगढ़ में जिला पंचायत के अध्यक्ष विजय सिंह हैं जिनका संबंध यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह राजू से है। अलीगढ़ जिला पंचायत की ओर से ये प्रस्ताव भी भेजा गया है कि जिले में बनने वाले नए एयरपोर्ट का नाम कल्याण सिंह पर रखा जाए।
यूपी चुनाव से पहले नाम की राजनीति
यूपी में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव में मुश्किल में 6 महीने का समय रह गया है। ऐसे में जानकार इन कदमों को चुनाव से जोड़ कर भी देख रहे हैं।
हाल में केंद्र सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया गया था। इसके बाद यूपी में कुछ जिलों, शहरों और कस्बों के नामों में बदलाव की मांग को लेकर कई भाजपा विधायकों और राज्य के एक मंत्री ने इस महीने की शुरुआत में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी।