अक्षय कुमार की मां अस्पताल में भर्ती, ब्रिटेन से लौटे अभिनेता

By भाषा | Updated: September 6, 2021 17:52 IST2021-09-06T17:52:14+5:302021-09-06T17:52:14+5:30

Akshay Kumar's mother hospitalized, actor returned from UK | अक्षय कुमार की मां अस्पताल में भर्ती, ब्रिटेन से लौटे अभिनेता

अक्षय कुमार की मां अस्पताल में भर्ती, ब्रिटेन से लौटे अभिनेता

मुंबई, छह सितंबर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरूणा भाटिया को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद वह सोमवार को ब्रिटेन से वापस लौटे।

सूत्रों ने कहा कि कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘‘सिन्ड्रेला’’ की शूटिंग के लिए ब्रिटेन में थे, जिसके निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक रणजीत एम. तिवारी हैं।

सूत्रों ने कहा, ‘‘उनकी मां बीमार हैं इसलिए आज सुबह वह स्वदेश लौटे। उनकी मां अस्पताल में हैं। वह ब्रिटेन में ‘सिन्ड्रेला’ की शूटिंग कर रहे थे।’’

सूत्रों ने बताया, ‘‘उन्होंने भगनानी (निर्माताओं) से अनुमति ले ली है और यहां आए हैं।’’

तिरपन वर्षीय अभिनेता की मां हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी बीमारी के बारे में फिलहाल पता नहीं है।

कुमार हाल में तिवारी की फिल्म ‘‘बेल बॉटम’’ में नजर आए थे।

उनकी आगामी फिल्में हैं -- ‘‘पृथ्वीराज’’, ‘‘सूर्यवंशी’’, ‘‘बच्चन पांडे’’, ‘‘अतरंगी रे’’, ‘‘राम सेतु’’ और ‘‘रक्षा बंधन।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akshay Kumar's mother hospitalized, actor returned from UK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे