Akhilesh Yadav attack on Modi: सपा प्रमुख ने मोदी पर शपथ से पहले साधा निशाना, बोले- "अधर में जो अटकी हुई वो तो कोई सरकार नहीं"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 9, 2024 15:10 IST2024-06-09T14:54:42+5:302024-06-09T15:10:22+5:30
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी पर रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जबरदस्त हमला किया।

फाइल फोटो
लखनऊ:समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जबरदस्त हमला किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भला अधर में लटकी सरकार भी सरकार कोई सरकार होती है।
अखिलेश यादव ने कहा, "ऊपर से जुदा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं, अधर में जो अटकी हुई वो तो कोई सरकार नहीं।"
नवनिर्वाचित संसद सदस्य, जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नए मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले संभावित लोगों में से हैं। उनको आज शाम शपथ ग्रहण समारोह से पहले रविवार दोपहर को निवर्तमान प्रधानमंत्री के आवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया गया। मोदी आज शाम 7:15 बजे तीसरी बार एनडीए गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
मोदी के आवास पर पहुंचने वाले भाजपा नेताओं में निर्मला सीतारमण और सर्बानंद सोनोवाल भी मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचे। चाय बैठक के लिए पहुंचने वाले अन्य लोगों में भाजपा नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, किरेन रिजिजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान शामिल थे।
मालूम हो कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 5 जून को सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनने का प्रस्ताव पारित किया था। इससे पहले 9 जून को समाजवादी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचेतक मनोज पांडे समेत सात सपा विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन कर पार्टी को चौंका दिया था।
इसके बाद अखिलेश यादव ने इन सात विधायकों की सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसके लिए पार्टी की ओर से एक आधिकारिक पत्र भी तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेगी।
इन सात विधायकों की सूची में अमेठी गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह, रायबरेली ऊंचाहार से मनोज पांडे, अंबेडकरनगर से राकेश पांडे, प्रयाग से पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, आशुतोष वर्मा और अभय सिंह शामिल हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 37 सीटें जीतीं, बीजेपी ने 33 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 6 सीटें जीतीं, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने 2 सीटें जीतीं, और आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) और अपना दल (सोनीलाल) ने उत्तर प्रदेश में एक-एक सीट जीती।