नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। गठबंधन बनाने का सिलसिला भी जारी है। हाल ही में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, जदयू, राजद, वामदल, आप, और अन्य पार्टियों ने मिलकर 'इंडिया' गठबंधन बनाया है। लेकिन इस गठबंधन को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि सीटों का बंटवारा कैसे होगा। उत्तर-प्रदेश में समाजवादी पार्टीकांग्रेस से मजबूत स्थिति में है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सपा कांग्रेस से कितनी सीटों पर समझौता करेगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन सवालों का जवाब दिया है।
अखिलेश यादव समाचार चैनल आजतक के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। कांग्रेस से सीटों के बंटवारे पर अखिलेश ने कहा, "यूपी में कांग्रेस को क्या देना है ये बड़ा सवाल नहीं है, बड़ा सवाल ये है कि बीजेपी को हराना है। हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है कि समाजवादियों ने किसी भी दल के साथ गठबंधन किया होगा तो बड़े दिल से किया है।"
सपा के वोटबैंक में कमी आने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी का वोट कम नहीं हुआ है, मैं उसके लिए समाजवादी पार्टी के समर्थकों और जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं कि जब से मैं चुनाव लड़ रहा हूं सपा का वोट लगातार बढ़ रहा है। गठबंधन से ये सीखा है कि बीजेपी को कैसे हराया जा सकता है।"
यूपी में बेरोजगारी और सड़कों पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या पर सपा प्रमुख ने कहा, "नई भर्ती हुई है सड़कों पर वो कहते हैं ये नंदी है। नंदी क्या हर दिन एक जान लेते हैं? हमने कहा 15 साल से ऊपर पढ़ने वाले बच्चों के लिए नौकरी और रोजगार का क्या इंतजाम है? इनके पास कोई सपना नहीं।"
पीएम पद की दावेदारी पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम तो एक राज्य स्तर पर अपनी पार्टी का संचालन कर रहे हैं। हमारा दायरा राज्य में सीमित है। हमारी कोई बड़ी राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है। एनडीए गठबंधन पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी मीटिंग के बाद उन्होंने 40 लोगों की मीटिंग बुलाई। ऐसे दलों को भाजपा ने बुलाया जिनका अस्तित्व तक नहीं है। ये दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जिसे कि इन छोटे दलों की जरूरत पड़ रही है। हमारे साथ जितने भी दल हैं वो अपने-अपने राज्यों में ताकतवर हैं।