लाइव न्यूज़ :

अखिलेश यादव बोले- रामराज्य और समाजवाद तभी आएगा जब जातीय जनगणना होगी, अतीक हत्याकांड पर योगी सरकार को घेरा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 22, 2023 16:05 IST

ईद के मौके पर लखनऊ में ऐशबाग स्थित ईदगाह पहुंचकर अखिलेश यादव ने लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके बाद अखिलेश ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि जातीय जनगणना से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। जातीय जनगणना से ही समाजवाद आएगा और जातीय जनगणना से ही रामराज्य आएगा।

Open in App
ठळक मुद्देसपा मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलाजाति जनगणना को लेकर भी सरकार को घेरा कहा- जातीय जनगणना से ही रामराज्य आएगा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग फिर से उठाई है। अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि रामराज्य और समाजवाद तभी संभव है, जब जातिगत जनगणना हो। 

अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में कहा, "जातीय जनगणना से ही भाईचारा आएगा, जातीय जनगणना से ही भेदभाव खत्म होगा, जातीय जनगणना से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। जातीय जनगणना से ही समाजवाद आएगा। जातीय जनगणना से ही रामराज्य आएगा।"

ईद के मौके पर लखनऊ में ऐशबाग स्थित ईदगाह पहुंचकर अखिलेश यादव ने लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके बाद अखिलेश ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या का मुद्दा भी उठाया।  सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "अतीक अहमद की हत्या के बारे में व्हाट्सएप पर दिल्ली और नोएडा से सवाल पूछे जा रहे हैं। आप मुझसे नहीं बल्कि अधिकारियों और सरकार से सवाल पूछ सकते हैं। मेरा इतना ही कहना है कि भय का माहौल नहीं होना चाहिए और किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। यूपी में अपराध अपने चरम पर पहुंच गया है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।"

अखिलेश यादव ने आगे कहा, "महंगाई और बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर है। किसानों के संबंध में क्या सरकार ने कोई व्यवस्था की कि किसानों से गेहूं कैसे खरीदा जाए? उनका बेरोजगारी खत्म करने का कार्यक्रम भी विफल रहा। वे महंगाई रोकने में भी विफल रहे।" 

बता दें कि देश के कई राज्यों और राजनीतिक दलों द्वारा जाति जनगणना की मांग की जा रही है। कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी ने भी इसका समर्थन किया था। बिहार में ये काम शुरू भी हो चुका है। बिहार में जाति जनगणना के दूसरे चरण की शुरुआत 15 अप्रैल से हो गई है। दूसरे चरण में जाति जनगणना मोबाइल ऐप - बीजगा (बिहार जाति अधारित गणना) के जरिए की जाएगी जिसमें 17 कॉलम और 214 जाति के नामों की सूची है। हर जाति के लिए अगल कोड की व्यवस्था की गई है। यानी अब जातियों की पहचान उनके कोड संख्या के जरिए होगी। अब अंकों से पता चल जाएगा कि कौन किस जाति का है।  बिहार सरकार ने पिछले साल (2022) में दो जून को जातिगत सर्वेक्षण को मंजूरी दी थी।

टॅग्स :अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टीBJPजाति जनगणनायोगी आदित्यनाथअतीक अहमद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की