अखिलेश यादव ने बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने वाले सपा कार्यकर्ता को दिया पार्टी में बड़ा पद, बनाया महासचिव, जानिए पूरा किस्सा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 10, 2023 12:21 PM2023-08-10T12:21:00+5:302023-08-10T12:25:59+5:30

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलश यादव ने बनारस के उस सपा कार्यकर्ता को पार्टी की युवजन शाखा में बेहद अहम जिममेदारी सौंपी है, जिसने बीते दिनों महंगाई के विरोध में बाउंसर लगाकर टमाटर बेचा था।

Akhilesh Yadav gave a big position in the party to the SP worker who sold tomatoes by using a bouncer | अखिलेश यादव ने बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने वाले सपा कार्यकर्ता को दिया पार्टी में बड़ा पद, बनाया महासचिव, जानिए पूरा किस्सा

फाइल फोटो

Highlightsअखिलश यादव ने बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने वाले सपा कार्यकर्ता को सौंपी अहम जिम्मेदारीअखिलेश ने वाराणसी के सपा कार्यकर्ता अजय फौजी को सयुस के प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल कियासपा प्रदेश प्रमुख नरेश उत्तम ने अजय फौजी को युवाजन सभा में बनाया प्रदेश महासचिव

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलश यादव ने सपा के उस कार्यकर्ता को पार्टी की युवजन शाखा में बेहद अहम जिममेदारी सौंपी है, जिसने बीते दिनों महंगाई के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बाउंसर लगाकर टमाटर बेचा था और सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया था।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वाराणसी के यादव बाहुल्य सीर गोवर्धन के रहने वाले सपा कार्यकर्ता को युवाजन सभा का प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया है। इस संबंध में सपा के लखनऊ मुख्यालय से दी गई सूचना के अनुसार सपा कार्यकर्ता अजय फौजी, जिन्होंने बाउंसर लगाकर बनारस में टमाटर की बिक्री थी और उसके बाद योगी सरकार के कोप-भाजन का शिकार हुए थे। उन्हें समाजवादी युवजन सभा में प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्ति किया गया है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख नरेश उत्तम ने बाकायदा टमाटर बेचने के लिए बाउंसर रखने के लिए चर्चा में रहने वाले अजय फौजी को युवाजन सभा का प्रदेश महासचिव बनाए जाने की घोषणा की है।

मालूम हो कि सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने टमाटर के बढ़ते दाम के विरोध में बेहद अनोखे तरीके से बाउंसर रखकर टमाटर की बिक्री की थी, जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायलर हुआ था। फौजी के उस वायरल वीडियो को खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर करते हुए मोदी सरकार पर हमला किया था। 

लेकिन उसी वायरल वीडियो के कारण सपा कार्यकर्ता अजय फौजी को योगी सरकार के गुस्से का शिकार होना पढ़ा था और बनारस के लंका थाने में बाकायदा उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

Web Title: Akhilesh Yadav gave a big position in the party to the SP worker who sold tomatoes by using a bouncer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे