अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के 'गर्मी उतारने' वाले बयान पर फिर ली चुटकी, बोले- 'बाबा मुख्यमंत्री गर्मी निकालें, हम तो भर्ती निकालेंगे'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 6, 2022 11:10 PM2022-02-06T23:10:17+5:302022-02-06T23:16:36+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘गर्मी उतारने’ वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव खासा हमलावर हैं। अखिलेश आजकल सभी चुनावी सभाओं में सीएम योगी के बयान पर व्यंग्य कर रहे हैं।

Akhilesh Yadav again took a jibe at Yogi Adityanath's statement that he would take the heat off, said - Baba, the Chief Minister removes the heat, we will take out the recruitment | अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के 'गर्मी उतारने' वाले बयान पर फिर ली चुटकी, बोले- 'बाबा मुख्यमंत्री गर्मी निकालें, हम तो भर्ती निकालेंगे'

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के 'गर्मी उतारने' वाले बयान पर फिर ली चुटकी, बोले- 'बाबा मुख्यमंत्री गर्मी निकालें, हम तो भर्ती निकालेंगे'

Highlightsअखिलेश यादव ने कहा कि गर्मी निकले न निकले सपा की सरकार बनेगी तो भर्ती जरूर निकलेगीअखिलेश यादव ने कहा था, क्‍या हमारे मुख्‍यमंत्री कंप्रेसर हैं जो गर्मी निकाल देंगे?योगी आदित्यनाथ विशेषतौर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निशाने पर हैं

आगरा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच बढ़ती बयानबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बीते दिनों सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी यूपी के हापुड़ जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों की सियासत पर जमकर हमला बोला और कहा कि ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में दिखाई दे रही है न, मैं मई और जून की गर्मी में भी 'शिमला' बना देता हूं।

अब इसी बात को विपक्षी दलों ने मुद्दा बना लिया है और इस बयान के नाम पर सीएम आदित्यानाथ की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेषतौर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निशाने पर हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगरा की एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री योगी पर व्यंग्य करते हुए कहा, "बाबा मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हम गर्मी निकाल देंगे। हम उन्हें कहना चाहते हैं कि गर्मी निकले न निकले समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो भर्ती निकलेगी। चाहे हमें फौज में भर्ती निकालनी पड़े। ये गर्मी निकालने वालों को हम कहना चाहते हैं।"

इससे पहले भी बीते 4 फरवरी को आगरा में ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी के ‘गर्मी उतारने’ वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा था, "क्‍या हमारे मुख्‍यमंत्री कंप्रेसर हैं जो गर्मी निकाल देंगे?"

अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा इस बात को समझ लें कि जिस दिन गर्मी खत्म हो जाएगी, उस दिन हम लोग मर जाएंगे। जितने भी हम लोग बैठे हैं, अगर गर्म खून हमारे अंदर ना बहे तो हम जिंदा क्या रहेंगे। जहां तक बाबा मुख्यमंत्री का सवाल है, उनका शपथ पत्र देखिए कितनी धाराएं थीं उनके ऊपर। अब शायद बीजेपी भी सोच रही है कि कहीं गलती तो नहीं कर दी उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर।

वहीं अपने ‘गर्मी उतारने’ वाले बयान परह सफाई देते हुए  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इस बयान में बुराई क्या है। क्या कैराना के व्यापारियों को सुरक्षा पाने का अधिकार नहीं है? क्या पश्चिमी यूपी की बहन-बेटियों को सुरक्षा का अधिकार नहीं है? किसी भी चुनी हुई सरकार का यह दायित्व है कि वह जनता के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत करे। मैं इसके लिए अपनी सरकार की बड़ी सफलता मानता हूं कि हमने भयमुक्त प्रदेश देने का काम किया है। हमारे रहते हुए अपराधी समाज में खुले नहीं घूम सकते हैं। 

Web Title: Akhilesh Yadav again took a jibe at Yogi Adityanath's statement that he would take the heat off, said - Baba, the Chief Minister removes the heat, we will take out the recruitment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे