वायुसेना ने अगले महीने जम्मू हवाई अड्डे को नागरिक विमानों के लिए बंद करने का प्रस्ताव दिया
By भाषा | Updated: February 17, 2021 21:47 IST2021-02-17T21:47:39+5:302021-02-17T21:47:39+5:30

वायुसेना ने अगले महीने जम्मू हवाई अड्डे को नागरिक विमानों के लिए बंद करने का प्रस्ताव दिया
जम्मू, 17 फरवरी भारतीय वायुसेना ने जम्मू हवाई अड्डे के रनवे पर कुछ काम करने के लिए अगले महीने इसे 15 दिन तक नागरिक विमानों के लिए बंद करने का प्रस्ताव दिया है। इसका जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कड़ा विरोध किया है और मामले में रक्षा मंत्रालय से दखल देने का आग्रह किया है।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जम्मू हवाई अड्डे पर करीब दो दर्जन उड़ानें आती-जाती हैं। घटनाक्रम के मद्देनजर क्षेत्र में उड़ान परिचालन करने वाली कंपनियों ने कुछ दिनों के लिए बुकिंग रोक दी है।
जम्मू हवाई अड्डे के निदेशक को आए पत्र के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में वायु सेना स्टेशन रनवे पर अंतिम शीर्ष डीएसी-द्वितीय स्तर बिछाने के लिए रनवे को 15 दिन के लिए पूरी तरह से बंद करना चाहता है जो छह मार्च से 20 मार्च तक होगा जिसकी मंजूरी वायु सेना मुख्यालय ने दी है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने नागर विमानन मंत्रालय के समक्ष इस कदम का विरोध किया है और रक्षा मंत्रालय से आग्रह किया है कि वह मामले में दखल दे ताकि रनवे पर काम इस तरह से हो कि दिन में नागरिक विमानों की आवाजाही प्रभावित नहीं हो।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।