मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क हादसे में वायुसेना पायलट की मौत
By भाषा | Updated: October 9, 2021 21:02 IST2021-10-09T21:02:44+5:302021-10-09T21:02:44+5:30

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क हादसे में वायुसेना पायलट की मौत
ग्वालियर, नौ अक्टूबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक खड़े ट्रक से कार के टकरा जाने पर उसमें सवार भारतीय वायुसेना के एक पायलट की मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विजय भदौरिया ने बताया कि घटना शहर के ‘गोला का मंदिर’ थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब तीन बजे हुई।
उन्होंने कहा कि महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात पायलट अनुज यादव की कार एक खड़े ट्रक से टकरा गयी और वह बुरी तरह घायल हो गए। उनके अनुसार यादव को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भदौरिया ने बताया कि यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है तथा पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।