मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क हादसे में वायुसेना पायलट की मौत

By भाषा | Updated: October 9, 2021 21:02 IST2021-10-09T21:02:44+5:302021-10-09T21:02:44+5:30

Air Force pilot killed in road accident in Madhya Pradesh's Gwalior | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क हादसे में वायुसेना पायलट की मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क हादसे में वायुसेना पायलट की मौत

ग्वालियर, नौ अक्टूबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक खड़े ट्रक से कार के टकरा जाने पर उसमें सवार भारतीय वायुसेना के एक पायलट की मौत हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विजय भदौरिया ने बताया कि घटना शहर के ‘गोला का मंदिर’ थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब तीन बजे हुई।

उन्होंने कहा कि महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात पायलट अनुज यादव की कार एक खड़े ट्रक से टकरा गयी और वह बुरी तरह घायल हो गए। उनके अनुसार यादव को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भदौरिया ने बताया कि यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया है।

उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है तथा पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Force pilot killed in road accident in Madhya Pradesh's Gwalior

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे