Ayodhya Verdict: शाहनवाज हुसैन ने कहा-AIMPLB को मानना चाहिए SC का फैसला, इससे बढ़ेगा सौहार्द

By भाषा | Published: November 17, 2019 10:32 PM2019-11-17T22:32:25+5:302019-11-17T22:32:25+5:30

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राम लला को 2.77 एकड़ विवादित जमीन देने के शीर्ष अदालत के नौ नवंबर के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का मन बनाया है।

AIMPLB must accept verdict of top court on Ayodhya, it will increase harmony: Shahnawaz Hussain | Ayodhya Verdict: शाहनवाज हुसैन ने कहा-AIMPLB को मानना चाहिए SC का फैसला, इससे बढ़ेगा सौहार्द

Ayodhya Verdict: शाहनवाज हुसैन ने कहा-AIMPLB को मानना चाहिए SC का फैसला, इससे बढ़ेगा सौहार्द

Highlights शाहनवाज हुसैन ने कहा-AIMPLB को मानना चाहिए SC का फैसला, इससे बढ़ेगा सौहार्दहुसैन ने फैसले को एकजुट करने वाला बताते हुए कहा कि सभी समुदायों को इसका स्वागत करना चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) को अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को मानना चाहिए क्योंकि मुस्लिम समुदाय को लगता है कि यह फैसला सौहार्द बढ़ाएगा और देश को मजबूत करेगा।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राम लला को 2.77 एकड़ विवादित जमीन देने के शीर्ष अदालत के नौ नवंबर के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का मन बनाया है।

बोर्ड ने कहा कि वह मस्जिद के लिए वैकल्पिक स्थान पर पांच एकड़ जमीन लेने के भी खिलाफ है। लेकिन हुसैन ने फैसले को एकजुट करने वाला बताते हुए कहा कि सभी समुदायों को इसका स्वागत करना चाहिए। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या एआईएमपीएलबी को सभी मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार मिल गया है। क्या बोर्ड ने फैसले पर पुनर्विचार के लिए याचिका दाखिल करने से पहले समुदाय के सदस्यों से सुझाव मांगा। 

Web Title: AIMPLB must accept verdict of top court on Ayodhya, it will increase harmony: Shahnawaz Hussain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे