विवादित बयान देने वाले BJP विधायक टी राजा सिंह को लेकर AIMIM ने की विधानसभा से निष्कासित करने की मांग की, कहा- मुस्लिम हुए आहत

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 24, 2022 16:59 IST2022-08-24T16:57:20+5:302022-08-24T16:59:19+5:30

विधानसभा अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में एआईएमआईएम विधायक और महासचिव सैयद अहमद पाशा कादरी ने कहा कि टी राजा सिंह ने बार-बार खुद को इस तरह से संचालित किया है जो विधानसभा के सदस्य के लिए अशोभनीय है।

AIMIM demands expulsion of BJP T Raja Singh from Telangana Assembly over remarks on Prophe | विवादित बयान देने वाले BJP विधायक टी राजा सिंह को लेकर AIMIM ने की विधानसभा से निष्कासित करने की मांग की, कहा- मुस्लिम हुए आहत

विवादित बयान देने वाले BJP विधायक टी राजा सिंह को लेकर AIMIM ने की विधानसभा से निष्कासित करने की मांग की, कहा- मुस्लिम हुए आहत

Highlightsएआईएमआईएम विधायक अहमद पाशा कादरी ने कहा कि टी राजा सिंह ने बार-बार खुद को इस तरह से पेश किया है जो विधानसभा के सदस्य के लिए अशोभनीय है।उन्होंने कहा कि उनके आचरण ने इस सदन के विशेषाधिकारों का उल्लंघन किया है, जिसके परिणामस्वरूप सामूहिक अवमानना ​​हुई है।कादरी ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ टी राजा सिंह की टिप्पणी ने देश भर के मुसलमानों की भावनाओं को "बहुत आहत" किया है।

हैदराबाद: असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी ने बुधवार को तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर भाजपा विधायक टी राजा सिंह को पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर निष्कासन की मांग की। यह पत्र एआईएमआईएम विधायक और महासचिव सैयद अहमद पाशा कादरी ने स्पीकर पीएस रेड्डी को लिखा है।

पत्र में कादरी ने कहा कि टी राजा सिंह ने बार-बार खुद को इस तरह से पेश किया है जो विधानसभा के सदस्य के लिए अशोभनीय है। एआईएमआईएम के पत्र में कहा गया, "सदन के अंदर और बाहर उनके बयानों से विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंची है। उनके आचरण ने इस सदन के विशेषाधिकारों का उल्लंघन किया है, जिसके परिणामस्वरूप सामूहिक अवमानना ​​हुई है।"

कादरी ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ टी राजा सिंह की टिप्पणी ने देश भर के मुसलमानों की भावनाओं को "बहुत आहत" किया है। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा विधायक ने बार-बार हिंसा को उकसाया है और मुसलमानों के खिलाफ दुश्मनी, नफरत और द्वेष को बढ़ावा दिया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजा सिंह का आचरण एक निर्वाचित प्रतिनिधि के लिए अशोभनीय है।

ओवैसी ने कहा, "पार्टी की ओर से हमारे विधायक और महासचिव अहमद पाशा कादरी ने तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी को लिखा कि राजा सिंह के खिलाफ निष्कासन की कार्यवाही शुरू की जाए। उनका रवैया एक विधायक के प्रति अशोभनीय है।" उल्लेखनीय है कि राजा सिंह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था और एक अदालत में पेश किया था, जिसने भाजपा नेता को जमानत दे दी थी। हालांकि, पार्टी ने राजा सिंह को निलंबित कर दिया और उनसे यह बताने को कहा कि उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाना चाहिए।

ओवैसी ने आगे कहा, "कोर्ट ने मंगलवार को उनकी रिहाई का आदेश जारी किया। हमें उम्मीद है कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन इसमें सुधार करेंगे। उन पर गंभीर आरोप हैं और उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। उसे एक बार फिर जेल भेजा जाना चाहिए। यह हमारी मुख्य मांग है। उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा जाना चाहिए और उसकी आवाज का नमूना एकत्र कर एफएसएल भेजा जाना चाहिए ताकि उसके खिलाफ कानूनी रूप से मजबूत मामला बनाया जा सके। यह आखिरी बार होना चाहिए कि वह इस तरह बकवास बोलें।"

Web Title: AIMIM demands expulsion of BJP T Raja Singh from Telangana Assembly over remarks on Prophe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे