भाजपा पर असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना, कहा- कश्मीरी पंडितों की रक्षा करने में सरकार विफल

By मनाली रस्तोगी | Published: August 16, 2022 02:19 PM2022-08-16T14:19:23+5:302022-08-16T14:22:26+5:30

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने उपराज्यपाल

AIMIM Asaduddin Owaisi targets BJP says govt in Jammu Kashmir have proved to be unsuccessful | भाजपा पर असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना, कहा- कश्मीरी पंडितों की रक्षा करने में सरकार विफल

भाजपा पर असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना, कहा- कश्मीरी पंडितों की रक्षा करने में सरकार विफल

Highlightsउन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी कश्मीरी पंडित पर पहला हमला नहीं, वे (केंद्र) सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहे हैं।ओवैसी ने कहा कि कश्मीरी पंडित अब कश्मीर छोड़ना चाहते हैं।

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को शोपियां में नागरिकों की हत्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। यह मोदी सरकार की विफलता का एक और उदाहरण है। जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के जीवन की रक्षा करने में विफलता की जिम्मेदारी भाजपा और उसकी सरकार पर है।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में एलजी को नियुक्त किया और केंद्र द्वारा संचालित सरकार वहां असफल साबित हुई है। धारा 370 को हटाने से कोई मदद नहीं मिली है। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी कश्मीरी पंडित पर पहला हमला नहीं, वे (केंद्र) सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहे हैं। कश्मीरी पंडित अब कश्मीर छोड़ना चाहते हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार को दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर हमला कर दिया, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील कुमार के तौर पर हुई है। वहीं पिंटू कुमार हमले में घायल हो गए। कश्मीर घाटी में पिछले एक हफ्ते में आतंकवादियों ने हमले बढ़ा दिए हैं। नौहट्टा में रविवार को एक पुलिसकर्मी और पिछले हफ्ते बांदीपुरा में एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई थी। बडगाम और श्रीनगर जिले में सोमवार को दो ग्रेनेड हमले किए गए थे।

Web Title: AIMIM Asaduddin Owaisi targets BJP says govt in Jammu Kashmir have proved to be unsuccessful

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे