नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए हुई अन्नाद्रमुक की बैठक बेनतीजा रही

By भाषा | Updated: May 8, 2021 00:16 IST2021-05-08T00:16:51+5:302021-05-08T00:16:51+5:30

AIADMK meeting for the election of Leader of Opposition was inconclusive | नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए हुई अन्नाद्रमुक की बैठक बेनतीजा रही

नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए हुई अन्नाद्रमुक की बैठक बेनतीजा रही

चेन्नई, सात मई तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए शुक्रवार को हुई अन्नद्रमुक की बैठक बेनतीजा रही। पार्टी संयोजक ओ. पन्नीरसेल्वम या सह-संयोजक के. पलानीस्वामी में से किसी एक को नेता प्रतिपक्ष चुना जाना है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक के बाद किसी भी तरह के 'असमंजस' की बात से इनकार किया और कहा कि नेता प्रतिपक्ष के चुनाव को लेकर ''किसी और दिन सर्वसम्मति’’ से निर्णय ले लिया जाएगा।

कहा जा रहा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में मुद्दे पर सहमति बनाने के लिए चुनाव परिणाम के बाद से ही काफी माथापच्ची चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIADMK meeting for the election of Leader of Opposition was inconclusive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे