अन्नाद्रमुक ने केरल विस चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नाम घोषित किए
By भाषा | Updated: March 15, 2021 15:08 IST2021-03-15T15:08:19+5:302021-03-15T15:08:19+5:30

अन्नाद्रमुक ने केरल विस चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नाम घोषित किए
चेन्नई, 15 मार्च अन्नाद्रमुक ने केरल में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को दो प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। दोनों उम्मीदवार महिलाएं हैं।
केरल में 140 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह अप्रैल को चुनाव होना है जहां मुख्यमंत्री पी विजयन की अगुवाई में माकपा नीत एलडीएफ फिर से सत्ता हासिल करने की कोशिश में है। वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाला विपक्षी यूडीएफ और भाजपा एलडीएफ को सत्ता से बाहर करने का प्रयास कर रही है।
अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेताओं, समन्वयक ओ पनीरसेल्वम तथा संयुक्त समन्वयक के पलानीस्वामी द्वारा यहां जारी सूची के मुताबिक, बी नसीमा को मन्नार्क्कड़ से टिकट दिया गया है जबकि आरएम धनलक्ष्मी को देवीकुलम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।