Ahmedabad Fire Accident: इमारत की 21वीं मंजिल पर लगी आग, बुजुर्ग महिला की मौत; 22 अस्पताल में भर्ती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2024 10:50 IST2024-11-16T10:49:14+5:302024-11-16T10:50:05+5:30

Ahmedabad Fire Accident:  अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने कहा कि इमारत से 200 से अधिक निवासियों को निकाला गया और आग की लपटों को बुझाने के लिए एक दर्जन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

Ahmedabad elderly woman died in fire in residential building,22 admitted to hospital | Ahmedabad Fire Accident: इमारत की 21वीं मंजिल पर लगी आग, बुजुर्ग महिला की मौत; 22 अस्पताल में भर्ती

Ahmedabad Fire Accident: इमारत की 21वीं मंजिल पर लगी आग, बुजुर्ग महिला की मौत; 22 अस्पताल में भर्ती

Ahmedabad Fire Accident:   गुजरात में अहमदाबाद के बोपल इलाके में बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बोपल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 21 मंजिला ‘इस्कॉन प्लेटिना’ इमारत की आठवीं मंजिल पर शुक्रवार रात करीब 10.40 बजे आग लग गई।

उन्होंने बताया, ‘‘आग जल्द ही इमारत की 21वीं मंजिल तक फैल गई।’’ अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने बताया कि इमारत से 200 से अधिक निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग बुझाने के लिए कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इमारत की आठवीं मंजिल पर ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी, लेकिन वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुजुर्ग महिला मिलाबेन शाह ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के 3.40 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा।

Web Title: Ahmedabad elderly woman died in fire in residential building,22 admitted to hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे