ब्लू टिक विवाद के बाद अहमद पटेल की पुत्री ने पिता का ट्विटर अकाउंट ‘मेमोरियल’ में बदला

By भाषा | Updated: June 5, 2021 20:07 IST2021-06-05T20:07:03+5:302021-06-05T20:07:03+5:30

Ahmed Patel's daughter converts father's Twitter account into 'memorial' after blue tick controversy | ब्लू टिक विवाद के बाद अहमद पटेल की पुत्री ने पिता का ट्विटर अकाउंट ‘मेमोरियल’ में बदला

ब्लू टिक विवाद के बाद अहमद पटेल की पुत्री ने पिता का ट्विटर अकाउंट ‘मेमोरियल’ में बदला

नयी दिल्ली, पांच जून उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई शीर्ष पदाधिकारियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाए जाने से संबंधित विवाद की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की पुत्री ने शनिवार को इस माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर अपने पिता के अकाउंट को ‘मेमोरियल’ अकाउंट में तब्दील कर दिया।

दरअसल, नायडू और आरएसएस नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटाए जाने के बाद छिड़ी बहस के क्रम में कई यूजर्स ने पटेल की मृत्यु के कई महीनों बाद भी उनके अकाउंट पर ब्लू टिक होने को लेकर सवाल उठाने का प्रयास किया।

पटेल की पुत्री मुमताज पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भ्रामक जानकारी और दुखद टिप्प्णियां देखने के बाद मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि अहमद पटेल के निधन के बाद उनकी पुत्री होने के नाते मैंने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अकाउंट लॉग इन किया था।’’

यह ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही मुमताज ने अपने पिता के ट्विटर अकाउंट को ‘मेमोरियल’ में तब्दील कर दिया। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण पिछले साल 25 नवंबर को पटेल का निधन हो गया था।

ट्विटर की नीति के अनुसार, यदि किसी यूजर्स की मृत्यु हो जाती है तो उसके निकट संबंधी उसकी याद में उसके अकाउंट को ‘मेमोरियल’ के तौर पर संचालित कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ahmed Patel's daughter converts father's Twitter account into 'memorial' after blue tick controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे