आगरा : लेन-देन के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

By भाषा | Updated: October 4, 2021 23:31 IST2021-10-04T23:31:03+5:302021-10-04T23:31:03+5:30

Agra: Violent clash between two parties in a transaction dispute, one dead, many injured | आगरा : लेन-देन के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

आगरा : लेन-देन के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

आगरा (उत्तर प्रदेश), चार अक्टूबर शहर में रुपये की लेन-देन को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि डौकी थाना क्षेत्र के गांव गुट्टी आम निवासी गजेंद्र ने परिवार के ही राजकुमार से आठ साल पहले एक लाख रुपये उधार लिये थे। राजकुमार तभी से अपने पैसे वापस मांग रहा है, इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी।

राजकुमार के पक्ष से मिली शिकायत के अनुसार, गजेंद्र पक्ष उत्तेजित होकर गाली-गलौज करने लगा और जल्दी ही कहा-सुनी मार-पीट में बदल गयी। मारपीट में गजेंद्र, गौरी शंकर, शिवचरण, चंपा देवी, गायत्री गंभीर रूप से घायल हो गये, वहीं राजकुमार पक्ष से राजकुमार, विजय सिंह, रघुवर दयाल, सेवाराम, प्रेमवती गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गयी।

डौकी थाने के प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा गौरी शंकर, शिवचरन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके कब्जे से फावड़ा और डंडा बरामद किये गये हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agra: Violent clash between two parties in a transaction dispute, one dead, many injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे