आगरा : पुलिस हिरासत में मरे सफाईकर्मी के परिजनों से मिले खुर्शीद और सिद्दकी

By भाषा | Updated: October 21, 2021 23:34 IST2021-10-21T23:34:57+5:302021-10-21T23:34:57+5:30

Agra: Khurshid and Siddiqui met the relatives of the sweeper who died in police custody | आगरा : पुलिस हिरासत में मरे सफाईकर्मी के परिजनों से मिले खुर्शीद और सिद्दकी

आगरा : पुलिस हिरासत में मरे सफाईकर्मी के परिजनों से मिले खुर्शीद और सिद्दकी

आगरा/वाराणसी,21 अक्टूबर उत्तरप्रदेश के आगरा में कथित पुलिस हिरासत में पिटाई से मरे सफाईकर्मी अरुण के परिजनों से बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और नसीमउद्दीन सिद्दकी ने मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। वहीं, वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अरुण की मौत के खिलाफ प्रदर्शन किया।

सिद्दकी ने बताया कि वे पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने आये थे, मगर अभी तक उनका बैंक खाता नहीं है। खाता खुलते ही मदद उनके खाते में पहुंच जाएगी। तभी सभी को पता चलेगा कि कांग्रेस ने परिवार की क्या मदद की है।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय प्रदेश के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा की स्थित खराब होने वाली है। इस अवसर पर उनके साथ पीड़ित परिवार की मदद के लिए अधिवक्ता भी साथ आए थे जिन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली।

वहीं, अरुण की पुलिस हिरासत में हुई मौत के खिलाफ बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी जिले के तहसील पिंडरा में धरना प्रदर्शन कर सरकार व पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की।

तहसील परिसर के बाहर पूर्व विधायक अजय राय के आह्वान पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता मौनी बाबा आश्रम के सामने धरने पर बैठे और सफाई कर्मचारी की हिरासत में हुई मौत पर आक्रोश जताया।

राय ने कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस प्रशासन बेलगाम हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि अब तक प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक मौतें पुलिस कर्मियों के हाथों हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agra: Khurshid and Siddiqui met the relatives of the sweeper who died in police custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे